नई दिल्ली:
वरुण धवन और जॉन अब्राहम की फिल्म 'ढिशूम' 29 जुलाई को रिलीज होने वाली है। 'ढिशूम' की धमाकेदार टीम में एक और नाम जुड़ गया है। वरुण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के सॉन्ग पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है, 'गेस कीजिए, कौन है यह?' इस पोस्टर में वरुण के साथ जो एक्ट्रेस अपना चेहरा छिपाए नजर आ रही हैं, उनका नाम सुनकर एक आप आप जरूर दंग रह जाएंगे, क्योंकि यह परिणीति चोपड़ा हैं। परिणीति ने अपना वजन काफी कम कर लिया है।
रोहित धवन निर्देशित 'ढिशूम' में जैकलीन फर्नाडीस भी हैं। फिल्म की कहानी दो पुलिस अधिकारियों- कबीर (जॉन) और जुनैद (वरुण) पर आधारित है। (इनपुट एजेंसी से भी)
बता दें, पिछले महीने ही 'ढिशूम' के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कहा था कि फिल्म के एक आइटम नंबर में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और वरुण धवन के बीच शानदार तालमेल नजर आएगा। उन्होंने कहा था कि भव्य सेट पर फिल्माया गया यह आइटम नंबर बेहद मशहूर होगा।GUESS WHO? Teaser breaks at 4 pm today #janeman aah. Someone's joined team #Dishoom pic.twitter.com/IIN9bLyMq1
— Varun JUNAID dhawan (@Varun_dvn) July 8, 2016
रोहित धवन निर्देशित 'ढिशूम' में जैकलीन फर्नाडीस भी हैं। फिल्म की कहानी दो पुलिस अधिकारियों- कबीर (जॉन) और जुनैद (वरुण) पर आधारित है। (इनपुट एजेंसी से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वरुण धवन, जॉन अब्राहम, फिल्म, ढिशूम, परिणीति चोपड़ा, Varun Dhawan, John Abraham, Film, Dishoom, Parineeti Chopra