प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई:
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा की नई फिल्म ‘जय गंगाजल: द एंड गेम’ के पहले ट्रेलर में पुलिस अधीक्षक आभा माथुर के किरदार में सटीक और शानदार लग रही है। 33 साल की अभिनेत्री फिल्म में एक भ्रष्ट राजनेता और उसके शार्गिदों के प्रभुत्व वाले बांकेपुर जिले की पहली महिला पुलिस अधीक्षक का किरदार निभा रही है। प्रियंका ने ट्विटर पर फिल्म का पहला ट्रेलर साझा किया।
उन्होंने लिखा, ‘‘उस फिल्म का ट्रेलर जिसकी शूटिंग मैंने सबसे कम समय में पूरी की। पेश कर रही हूं आभा माथुर को उस भूमिका में एवं उस फिल्म में, जिसपर मुझे बहुत गर्व है।’’ फिल्म के साथ झा खुद अभिनय जगत में पर्दापण कर रहे हैं। दो मिनट 48 सेकेंड के ट्रेलर में वह एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी बीएन सिंह के किरदार में दिख रहे हैं। फिल्म अगले साल चार मार्च को रिलीज होगी।
देखें ट्रेलर
उन्होंने लिखा, ‘‘उस फिल्म का ट्रेलर जिसकी शूटिंग मैंने सबसे कम समय में पूरी की। पेश कर रही हूं आभा माथुर को उस भूमिका में एवं उस फिल्म में, जिसपर मुझे बहुत गर्व है।’’ फिल्म के साथ झा खुद अभिनय जगत में पर्दापण कर रहे हैं। दो मिनट 48 सेकेंड के ट्रेलर में वह एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी बीएन सिंह के किरदार में दिख रहे हैं। फिल्म अगले साल चार मार्च को रिलीज होगी।
देखें ट्रेलर
Here it is... The quickest film I've ever shot! Introducing #AbhaMathur in a role & film I am so very proud of https://t.co/VLpwtjOtZb
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 22, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रियंका चोपड़ा, प्रकाश झा, जय गंगाजल: द एंड गेम, ट्रेलर, Priyanka Chopra, Prakash Jha, Jai Gangajal, Trailer, जय गंगाजल