
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जेम्स बॉन्ड की आखिरी फिल्म 'क्वान्टम ऑफ सोलेस' में दिखाई देने वाली ब्रिटिश अभिनेत्री गेम्मा आर्टरटन नहीं चाहतीं कि उनके नाम से कभी 'बॉन्ड गर्ल' का लेबल हटे...
'क्वान्टम ऑफ सोलेस' में नायक जेम्स बॉन्ड, यानि डेनियल क्रेग के साथ अभिनय कर चुकीं 26-वर्षीय ने गेम्मा आर्टरटन कहा कि वह पूरी ज़िन्दगी अपने नाम के साथ 'बॉन्ड गर्ल' का लेबल चाहती हैं।
वेबसाइट फीमेलफर्स्ट.को.यूके के अनुसार, गेम्मा आर्टरटन ने अपनी नई फिल्म 'सॉन्ग फॉर मैरियन' की स्क्रीनिंग के मौके पर कहा, "जब तक मैं लड़की रहूंगी, चाहे मैं 78 वर्ष की भी हो जाऊं, मुझे इस लेबल से बहुत खुशी होगी... मैं इसे हमेशा सम्मान के रूप में देखती हूं, और रहूंगी..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Gemma Christina Arterton, Gemma Arterton, गेम्मा आर्टरटन, बॉन्ड गर्ल, क्वान्टम ऑफ सोलेस, डेनियल क्रेग, Bond Girl, Quantum Of Solace, Daniel Craig