विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2012

अब किरदार को समझकर ही फिल्म करती हूं : गेमा

अब किरदार को समझकर ही फिल्म करती हूं : गेमा
लंदन: ब्रिटिश अभिनेत्री गेमा आर्टरटन को लगता है कि किसी भी किरदार को निभाने से पहले वह उसके बारे में काफी सोचती हैं, और वह अब उस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं, जहां किरदार पसंद न आने पर वह उसे ठुकरा सकें।

वेबसाइट कांटैक्टम्यूज़िक.कॉम के मुताबिक 22-वर्षीय गेमा का कहना है कि पहले वह किसी भी भूमिका को निभाने के लिए आसानी से सहमत हो जाती थीं, लेकिन हॉलीवुड में खुद को स्थापित करने के बाद वह अब ऐसा नहीं करतीं।

वेबसाइट ने गेमा के हवाले से लिखा है, "मैं पहले फिल्म की पटकथा पढ़ती हूं और यदि मुझे वह पसंद आती है, तब ही मैं उसमें काम करने के लिए तैयार होती हूं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Gemma Arterton, गेमा आर्टरटन, ब्रिटिश अभिनेत्री, British Actress, Hollywood Actress, हॉलीवुड अभिनेत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com