विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2017

गीता-बबीता समेत इन सितारों ने किया 'धाकड़' गर्ल जायरा वसीम का समर्थन

गीता-बबीता समेत इन सितारों ने किया 'धाकड़' गर्ल जायरा वसीम का समर्थन
जायरा वसीम के माफीनामे के बाद समर्थन में उतरे ट्विटर यूजर्स.
नई दिल्ली: फिल्म 'दंगल' में पहलवान गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली जायरा वसीम द्वारा फेसबुक पर माफीनामा पोस्ट करने के बाद बॉलीवुड और खेल जगत के सितारों ने उनका समर्थन करते हुए कहा है कि यह दुखद है कि उन्हें अपनी प्रतिभा और उपलब्धियों के लिए लोगों से माफी मांगनी पड़ रही हैं. गीता और बबीता फोगाट ने भी उनका सपोर्ट करते हुए कहा कि वह धाकड़ गर्ल हैं और उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है.

क्या है पूरा मामलाः
फिल्म में महावीर सिंह फोगाट की भूमिका निभाने वाले आमिर खान की बड़ी बेटी गीता का किरदार निभाने वाली जायरा वसीम ने हाल में घोषित हुए जम्मू-कश्मीर बोर्ड की परीक्षाओं में 92 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. जायरा की इस उपलब्धि पर कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उनसे मुलाकात कर उन्हें बधाई दी थी और कहा था कि वह युवाओं के लिए एक रोल मॉडल हैं. इस मुलाकात के बाद जायरा को ट्विटर पर ट्रोल किया जाने लगा. सितंबर में बुरहान वाणी की मौत के बाद घाटी में बने माहौल को लेकर जायरा पर आरोप लगाए गए कि जायरा उनसे हाथ मिला रही हैं जिनकी वजह से कश्मीर के हालात खराब हुए. इससे दुखी जायरा ने फेसबुक पर खुला माफीनामा पोस्ट किया, हालांकि बाद में उन्होंने वह पोस्ट डिलीट कर दिया.

जायरा का माफीनामाः
 
zaira wasim facebook post

जायरा के समर्थन में गीता फोगाट ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'धाकड़ लड़कियों का रोल किया है उसने तो, उसको डरने या शर्मिंदा होने की कोई जरूरत नहीं है.' वहीं एएनआई से बबीता फोगाट ने कहा, 'हम भी यहां कई मुश्किलों का सामना करके पहुंचे हैं. मैं जायरा से कहना चाहूंगी कि पूरा देश उनके साथ है और उन्हें डरने की जरूरत नहीं है.'

गीता-बबीता की बहन और अंतरराष्ट्रीय पहलवान ऋतु फोगाट ने ट्वीट किया.
 
वहीं अनुपम खेर, जावेद अख्तर जैसे सितारों ने ट्विटर के जरिए जायरा को समर्थन दिया.

खेर ने लिखा, 'प्रिय जायरा, आपका माफीनामा दुखद है लेकिन साहस से भरा है. इससे उन लोगों की कायरता का पता चलता है जिन्होंने आपको यह लिखने के लिए मजबूर किया. आप मेरी रोल मॉडल हो.'
 
गीतकार जावेद अख्तर ने लिखा, 'जो आजादी-आजादी चिल्लाते हैं वे दूसरों की आजादी की कद्र नहीं करते. जायरा को अपनी सफलता के लिए माफी मांगनी पड़ी यह शर्मनाक है.'
 
गायक सोनू निगम ने लिखा, 'ईश्वर इस दुनिया को सद्बुद्धि और मानवता के लिए एक अच्छा दृष्टिकोण दें.'
 
प्रेसिडेंट अवॉर्डी सुरेंद्र पूनिया ने लिखा-
 
ट्विटर यूजर्स भी जायरा के समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं, इस वजह से वह ट्विटर पर सबसे ऊपर ट्रेंड कर रही हैं.
 

वहीं इस मामले में बॉलीवुड का एक बड़ा तबका अब तक चुप्पी साधे हुए है, कई ट्विटर यूजर्स ने इस पर भी निशाना साधा.
 

जायरा से मुलाकात के बाद सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि प्रतिभा के मामले में कश्मीर के युवा किसी से कम नहीं हैं और जायरा कश्मीर के युवाओं के लिए एक रोल मॉडल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जायरा वसीम, दंगल, गीता फोगाट, जायरा का माफीनामा, ट्विटर, Zaira Wasim, Zaira Wasim Mehbooba Mufti, Zaira Wasim Dangal, Dangal, Geeta Phogat, Babita Phogat, Twitter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com