क्या है पूरा मामलाः
फिल्म में महावीर सिंह फोगाट की भूमिका निभाने वाले आमिर खान की बड़ी बेटी गीता का किरदार निभाने वाली जायरा वसीम ने हाल में घोषित हुए जम्मू-कश्मीर बोर्ड की परीक्षाओं में 92 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. जायरा की इस उपलब्धि पर कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उनसे मुलाकात कर उन्हें बधाई दी थी और कहा था कि वह युवाओं के लिए एक रोल मॉडल हैं. इस मुलाकात के बाद जायरा को ट्विटर पर ट्रोल किया जाने लगा. सितंबर में बुरहान वाणी की मौत के बाद घाटी में बने माहौल को लेकर जायरा पर आरोप लगाए गए कि जायरा उनसे हाथ मिला रही हैं जिनकी वजह से कश्मीर के हालात खराब हुए. इससे दुखी जायरा ने फेसबुक पर खुला माफीनामा पोस्ट किया, हालांकि बाद में उन्होंने वह पोस्ट डिलीट कर दिया.
जायरा का माफीनामाः
जायरा के समर्थन में गीता फोगाट ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'धाकड़ लड़कियों का रोल किया है उसने तो, उसको डरने या शर्मिंदा होने की कोई जरूरत नहीं है.' वहीं एएनआई से बबीता फोगाट ने कहा, 'हम भी यहां कई मुश्किलों का सामना करके पहुंचे हैं. मैं जायरा से कहना चाहूंगी कि पूरा देश उनके साथ है और उन्हें डरने की जरूरत नहीं है.'
गीता-बबीता की बहन और अंतरराष्ट्रीय पहलवान ऋतु फोगाट ने ट्वीट किया.
Stand strong & believe in yourself #ZairaWasim whole India & 'धाकड़ गर्ल' are with you..you don't need to apologize #StopTrolls pic.twitter.com/y2CYh1xUTd
— Ritu Phogat (@PhogatRitu) January 16, 2017
वहीं अनुपम खेर, जावेद अख्तर जैसे सितारों ने ट्विटर के जरिए जायरा को समर्थन दिया.
खेर ने लिखा, 'प्रिय जायरा, आपका माफीनामा दुखद है लेकिन साहस से भरा है. इससे उन लोगों की कायरता का पता चलता है जिन्होंने आपको यह लिखने के लिए मजबूर किया. आप मेरी रोल मॉडल हो.'
Dear @zairawasim! Ur apology letter is sad but full of courage. It exposes d cowardice of people who made u write it.But u r my #RoleModel. pic.twitter.com/fCF2zlzvzC
— Anupam Kher (@AnupamPkher) January 16, 2017
गीतकार जावेद अख्तर ने लिखा, 'जो आजादी-आजादी चिल्लाते हैं वे दूसरों की आजादी की कद्र नहीं करते. जायरा को अपनी सफलता के लिए माफी मांगनी पड़ी यह शर्मनाक है.'
Those who shout AZADI from the roof tops don't give an iota of AZADI to others .Poor Zaira Waseem had to apologies for her success Shame !!
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) January 16, 2017
गायक सोनू निगम ने लिखा, 'ईश्वर इस दुनिया को सद्बुद्धि और मानवता के लिए एक अच्छा दृष्टिकोण दें.'
May God give Sanity to this World. And a Bigger Perspective of Humanity beyond Religion and Patriotism. #ZairaWasim
— Sonu Nigam (@sonunigam) January 16, 2017
प्रेसिडेंट अवॉर्डी सुरेंद्र पूनिया ने लिखा-
Dangal actress #ZairaWasim forced to apologize by fanatics, terrorists n separatists of Kashmir
— Surendra Poonia (@MajorPoonia) January 16, 2017
Deplorable !
Isn't it INTOLERANCE, liberals? pic.twitter.com/x1DFnmpT7g
ट्विटर यूजर्स भी जायरा के समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं, इस वजह से वह ट्विटर पर सबसे ऊपर ट्रेंड कर रही हैं.
#ZairaWasim you don't owe it to anyone. You have made all of us proud by your sheer talent & hard work. You need not to be apologetic. Bravo pic.twitter.com/QiMgTblFkq
— Mubassir Latifi مبصر (@Mubassir_Latifi) January 16, 2017
Have we even lost the remaining humanity? criticizing a 16-yr old for dirty politics? Making her apologize for meeting a person? #ZairaWasim
— Pranjal (@pranjalpitre) January 16, 2017
वहीं इस मामले में बॉलीवुड का एक बड़ा तबका अब तक चुप्पी साधे हुए है, कई ट्विटर यूजर्स ने इस पर भी निशाना साधा.
Dangal actress #ZairaWasim acclaimed for her acting forced to apologize by #KashmirSeparatists Bollywood gone into Silence of Lambs mode pic.twitter.com/9ob3hT6G7r
— Rosy (@rose_k01) January 16, 2017
Sorry #ZairaWasim. You are no Fawad Khan. If u were, the Bollywood fraternity would be up in arms by now. U have us though.
— Nupur (@UnSubtleDesi) January 16, 2017
जायरा से मुलाकात के बाद सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि प्रतिभा के मामले में कश्मीर के युवा किसी से कम नहीं हैं और जायरा कश्मीर के युवाओं के लिए एक रोल मॉडल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं