विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2016

रणबीर कपूर का नया घर सजा रही हैं गौरी खान

रणबीर कपूर का नया घर सजा रही हैं गौरी खान
रणबीर कपूर (फाइल फोटो)
मुंबई: खबर है कि अभिनेता रणबीर कपूर का नया घर सजा रही हैं शाहरुख खान की पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान। सूत्र बताते हैं कि व्यस्त होने के बावजूद गौरी खान इंटीरियर डिजाईन कर रही हैं।

बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर अक्टूबर में नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं। रणबीर का यह नया अपार्टमेंट बांद्रा इलाके में है। सूत्रों के मुताबिक रणबीर कपूर ने खुद ही गौरी खान से अपने नए अपार्टमेंट के इंटीरियर को डिजाईन करने के लिए कहा था। गौरी भी रणबीर के अनुरोध को मान गईं और लग गईं उनके घर को सजाने में। हालांकि गौरी इन दिनों किताब लिखने में व्यस्त हैं। इसके बावजूद गौरी ने रणबीर के घर का इंटीरियर करने के लिए हामी भरी क्योंकि रणबीर गौरी के टैलेंट को अपने घर में देखना चाहते थे।

सूत्रों की मानें तो इस घर की इंटीरियर डिजाइनिंग कुछ ऐसी पुरानी कलाकृतियों को ध्यान में रखकर की जाएगी जो रणबीर की पसंद हैं। इसके लिए गौरी और रणबीर ने देश और विदेश से शॉपिंग की है। गौरी खान फिल्म निर्माता के साथ साथ इंटीरियर डिज़ाइनर भी हैं। उन्होंने अपने घर मन्नत के अलावा कई बड़ी हस्तियों के घरों की इंटीरियर डिजाइनिंग की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रणबीर कपूर, गौरी खान, इंटीरियर डिजाइनिंग, बालीवुड, शाहरुख खान, Ranbeer Kapoor, Gauri Khan, Interior Designing, Bollywood, Shahrukh Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com