विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2017

गणेश चतुर्थी: लाल बाग के राजा के दर्शन के लिए पहुंचा बच्‍चन परिवार, प्रियंका चोपड़ा भी आईं नजर

ऐश्‍वर्या, भगवान गणेश में काफी विश्‍वास रखती हैं और अक्‍सर मुंबई के प्रसिद्ध सिद्ध‍िविनायक मंदिर में दर्शन के लिए जाती रहती हैं.

गणेश चतुर्थी: लाल बाग के राजा के दर्शन के लिए पहुंचा बच्‍चन परिवार, प्रियंका चोपड़ा भी आईं नजर
लाल बाग के राजा के दर्शन के लिए पहुंचे कई सितारे.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमिताभ बेटे अभि‍षेक के पास पहुंचे, तो ऐश्‍वर्या पहुंची जीएसबी मंडल
प्रियंका चोपड़ा रात के अंधेरे में पहुंची लाल बाग का राजा
सचिन ने भी परिवार के साथ किए दर्शन
नई दिल्‍ली: देश भर में गणेशोत्सव चल रहा है और ऐसे में बॉलीवुड के कई सितारे गणपति बप्‍पा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. रविवार को अमिताभ बच्‍चन, अभिषेक बच्‍चन, सचिन तेंदुलकर, प्रियंका चोपड़ा अपने परिवार के साथ मुंबई के प्रसिद्ध लाल बाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे. वहीं अक्‍सर अपनी बेटी के साथ नजर आने वाली ऐश्‍वर्या भी बेटी अराध्‍या के साथ जीएसबी पांडाल पहुंचीं. ऐश्‍वर्या और अराध्‍या यहां पिंक कलर के खूबसूरत ड्रेस में नजर आईं. भीड़ भरे इस पांडाल में कई और सितारे भी बप्‍पा का आशिर्वाद लेने पहुंचे. बता दें कि ऐश्‍वर्या, भगवान गणेश में काफी विश्‍वास रखती हैं और अक्‍सर मुंबई के प्रसिद्ध सिद्ध‍िविनायक मंदिर में दर्शन के लिए जाती रहती हैं.

यह भी पढ़ें: 'OMG! अक्षय कुमार ने तो कुत्ते को भी दे दी Toilet Training

यहां देखें गणेशोत्‍सव में बप्‍पा के दर्शन के लिए कैसे पहुंचे सितारे.
 
ganesha

लाल बाग के राजा के दर्शन के लिए बेटी अराध्‍या के साथ नजर आईं ऐश्‍वर्या.

ganesha

ऐश्‍वर्या भगवान गणपति को बहुत मानती हैं.

ऐश्‍वर्या के पति अभिषेक और ससुर अमिताभ बच्‍चन प्रसिद्ध लाल बाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे.
 
यह भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी: बॉलीवुड सितारों ने कुछ यूं किया गणपति बप्‍पा का स्‍वागत

वहीं सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ यहां दर्शन के लिए पहुंचे.
 
ganesha

सचिन तेंदुलकर यहां अपनी पत्‍नी अंजली और दोनों बच्‍चों के साथ पहुंचे.

 

पिछले दिनों अपनी दूसरी हॉलीवुड फिल्‍म में बिजी प्रियंका चोपड़ा भी लाल बाग के राजा के दर्शन के लिए पहुंचीं. इन दिनों प्रियंका मुंबई में हैं और रविवार को अपने दोस्‍तों के साथ प्रियंका लाल बाग का राजा के दर्शन करने पहुंचीं.
 

दर्शन के बाद प्रियंका अपने दोस्‍तों के साथ मुंबई के 'क्‍वींस नेकलेस' कहलाने वाले मरीन ड्राइव पर भी समय बिताया.
 

25 अगस्‍त से शुरू हुआ गणेशोत्‍सव 5 सितंबर तक चलेगा.

VIDEO: महाराष्ट्र सहित पूरे देश में शुरू हुआ गणेश महोत्सव



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: