फाइल फोटो
मुंबई:
पाकिस्तान के मशहूर गायक राहत फतेह अली खान इन दिनों भारत आए हुए हैं। उन्हें भारत के एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की ओर से सम्मन दिया गया था। राहत दिल्ली आए और एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के सवालों के जवाब दिए। उनसे लगभग 8 से 10 घंटे तक पूछताछ की गई।
गौरतलब है कि साल 2011 में दिल्ली एयरपोर्ट पर राहत फतेह अली खान को 1.24 डॉलर के साथ पकड़ा गया था। राहत यह पैसे बिना घोषित किए ही ले जा रहे थे। इसके बाद काफी हंगामा मचा था। उसके बाद ईडी की ओर ,मन मिलने पर वह करीब साढ़े चार साल बाद भारत आए हैं। लंबी पूछताछ के बाद राहत को जैसे ही छुट्टी मिली वह मुम्बई आ गए।
मुम्बई पहुंचने पर राहत ने कहा, 'मैं भारत का और उन ऑफिसर्स का शुक्रगुज़ार हूं जिन्होंने मेरी बात सुनी। मैं समन पर भारत आया हूं। इस मसले पर पूछताछ में मैंने भी सहायता की और भारत की तरफ़ से भी सहायता मिली। मैं इस पूछताछ से संतुष्ट हूं।'
राहत अब मुम्बई में जश्न मना रहे हैं, क्योंकि उनका पिछला गाना बहुत हिट हुआ था, जिसे उन्होंने फ़िल्म हमारी अधूरी कहानी के लिए गाया था।
गौरतलब है कि साल 2011 में दिल्ली एयरपोर्ट पर राहत फतेह अली खान को 1.24 डॉलर के साथ पकड़ा गया था। राहत यह पैसे बिना घोषित किए ही ले जा रहे थे। इसके बाद काफी हंगामा मचा था। उसके बाद ईडी की ओर ,मन मिलने पर वह करीब साढ़े चार साल बाद भारत आए हैं। लंबी पूछताछ के बाद राहत को जैसे ही छुट्टी मिली वह मुम्बई आ गए।
मुम्बई पहुंचने पर राहत ने कहा, 'मैं भारत का और उन ऑफिसर्स का शुक्रगुज़ार हूं जिन्होंने मेरी बात सुनी। मैं समन पर भारत आया हूं। इस मसले पर पूछताछ में मैंने भी सहायता की और भारत की तरफ़ से भी सहायता मिली। मैं इस पूछताछ से संतुष्ट हूं।'
राहत अब मुम्बई में जश्न मना रहे हैं, क्योंकि उनका पिछला गाना बहुत हिट हुआ था, जिसे उन्होंने फ़िल्म हमारी अधूरी कहानी के लिए गाया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राहत फतेह अली खान, पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान, राहत फतेह अली को ईडी का समन, पाकिस्तानी गायक, Foreign Currency Recovery Case, Rahat Fateh Ali Khan In India, Pakistani Singer Rahat Fateh Ali Khan, Pakistani Singer, EDS Notice To Rahat Fateh Ali