विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2016

अभी तक फिल्म निर्माताओं ने मेरी पूरी क्षमता का इस्तेमाल नहीं किया : तब्बू

अभी तक फिल्म निर्माताओं ने मेरी पूरी क्षमता का इस्तेमाल नहीं किया : तब्बू
मुंबई: अभिनेत्री तब्बू ने कई सफल फिल्मों में लीक से हटकर शानदार अभिनय किया है लेकिन फिर भी उनका मानना है कि बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं ने अभी तक उनकी पूरी क्षमता का इस्तेमाल नहीं किया है।
 

जब उनसे यह पूछा गया कि वह पीछे मुड़कर देखती हैं तब क्या उन्हें यह लगता है कि फिल्म निर्माताओं ने उनकी पूरी क्षमता का इस्तेमाल नहीं किया, जिसके जवाब में तब्बू ने कहा, ‘बिल्कुल, फिल्म निर्माताओं को भूल जाइए, मुझे नहीं लगता कि मैंने मेरी पूरी क्षमता का इस्तेमाल किया है। मुझे लगता है कि मेरी क्षमता का एक मामूली हिस्सा इस्तेमाल किया गया है।’
 

1996 में आयी फिल्म ‘माचिस’ और 2001 में आयी फिल्म ‘चांदनी बार’ में अपने अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाली 44 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा उन्हें ऐसा इसलिए लगता है क्योंकि अब खुद के बारे में उनकी समझ अलग है।
 

उन्होंने कहा, ‘हो सकता है यह सच नहीं हो, लेकिन मुझे लगता है कि जब आपको अपनी क्षमता, अपने आप के बारे में अलग समझ होती है तब ऐसा लगता है। मुझे लगता है कि मैं कई अलग-अलग तरीकों से इन चीजों को कर सकती थी।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तब्‍बू, बॉलीवुड अभिनेत्री, माचिस, हैदर, Tabu, Bollywood Actress, Maachis, Haider
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com