
'बाहुबली 2' की सक्सेस पर बोले डायरेक्टर एस एस राजामौली.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'बाहुबली 2' की सफलता देख हैरत में एस एस राजामौली.
हजार करोड़ कमाने वाली भारत की पहली फिल्म बनी 'बाहुबली'
'बाहुबली' के हिंदी वर्जन ने बटोरे 633 करोड़ रुपये.
'बाहुबली' सीरीज की पहली फिल्म के पूरे एक साल बाद दूसरी फिल्म बीते महीने 28 अप्रैल को रिलीज हुई और 1000 करोड़ रुपये से अधिक कमाई करने वाली भारत की पहली फिल्म बन गई.
'बाहुबली 2' के हिंदी वर्जन ने भी रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. बॉक्सऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुबातिक तीसरे हफ्ते फिल्म ने 67.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. रिलीज से अब तक इसकी कुल कमाई 633 करोड़ रुपये रही है. इस प्रकार की सफलता से अगली बड़ी फिल्म के निर्माण के लिए प्रेरित होने के बारे में आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में राजामौली ने कहा, "काफी समय से मेरी इच्छा ऐतिहासिक गाथा महाभारत पर फिल्म के निर्माण की है. आप इसके स्तर का अंदाजा लगा सकते हैं और यह हर किसी की सोच से परे होगी. हालांकि, मुझे नहीं पता कि मेरी यह इच्छा कब पूरी होगी."
बता दें, 2015 में रिलीज 'बाहुबली' का दूसरा भाग 'बाहुबली 2' 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में उतरी. प्रभास और राणा दग्गुबाती फिल्म में लीड रोल में हैं. इसमें अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और सत्यराज जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं