
प्रकाश झा (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अजय ने ट्विटर पर एक ऑडियो साझा किया था
अजय को मिला फिल्मकार प्रकाश झा का समर्थन
करन जौहर ने मुझे कभी पैसे नहीं दिए : केआरके
अजय ने ट्विटर पर एक ऑडियो साझा किया था
कुछ दिनों पहले अजय ने ट्विटर पर एक ऑडियो साझा किया था, जिसमें कमाल को यह कहते सुना जा सकता है कि वह क्यों करन की फिल्म का पक्ष ले रहे हैं. अजय के साथ 'राजनीति', 'सत्याग्रह' और 'गंगाजल' जैसी सफल फिल्में बनाने वाले झा ने कहा, 'मैं हैरान नहीं हूं अजय देवगन. वे लोग बहुत डरे हुए हैं. खुद को बचाने के लिए हेरफेर करना ही उनका एकमात्र साधन है. लेकिन शिव आपके साथ हैं.'
शुक्रवार को अपने बयान में अजय ने कहा था कि कमाल ने जो कहा है, उसको लेकर उन्होंने सबको जागरूक किया है. कमाल अब स्पष्टीकरण द्वारा इसका खंडन कर रहे हैं. अजय ने कहा, "उन्होंने इस बात से इनकार नहीं किया है कि रिकार्डिग में उन्हीं की आवाज थी और अब वह खुद का खंडन कर बहाने बना रहे हैं. विवेक कहां है? जो मैंने सुना है वहीं आपने सुना है. फैसला आप सबको करना हैं. यह उनके अपने शब्दों के खिलाफ कहे गए खुद के शब्द हैं."
करन ने मुझे कभी पैसे नहीं दिए : केआरके
इससे पहले शुक्रवार को कमाल आर. खान ने एक संवाददाता सम्मेलन में खुलासा किया था कि करन जौहर ने उन्हें 'शिवाय' या किसी अन्य फिल्म के बारे में कुछ भी बुरा कहने के लिए कभी पैसे नहीं दिए.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं