विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2015

फ़िल्म 'मिस टनकपुर हाज़िर हो' मुज़फ्फर नगर में नहीं होगी रिलीज़

फ़िल्म 'मिस टनकपुर हाज़िर हो' मुज़फ्फर नगर में नहीं होगी रिलीज़
फिल्म 'मिस टनकपुर हाज़िर हो' का एक दृश्य
मुंबई: फ़िल्म 'मिस टनकपुर हाज़िर हो' उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर शहर में रिलीज़ नहीं होगी। मुज़फ्फरनगर में इस फ़िल्म की रिलीज़ पर रोक लगाई है वहां के ज़िला मनोरंजन कर अधिकारी ने।

दरअसल, इस फ़िल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने के मांग वहां की खाप पंचायत कर रही थी क्योंकि इस फ़िल्म में एक भैंस के बलात्कार का आरोप और खाप से लेकर अदालत तक बलात्कार का मुकदमा दिखाया जा रहा है। इसलिए खाप पंचायत इस फ़िल्म को रोकने की मांग कर रही थी।

मुज़फ्फरनगर के ज़िला मनोरंजन कर अधिकारी को इस बात का डर सताने लगा था कि कहीं खाप पंचायत हंगामा न खड़ा कर दे इसलिए उन्होंने वहां के तमाम सिनेमा घरों को आदेश दिया है को वो 'मिस टनकपुर हाज़िर हो' को रिलीज़ ना करें।

फ़िल्म के निर्देशक विनोद कापड़ी ने दुःख जताते हुए कहा, 'ये बड़े अफ़सोस की बात है कि यहाँ कुछ कहने की आज़ादी भी ठीक से नहीं मिलती। सेंसर बोर्ड और क़ानून होने के बावजूद भी कहीं ना कहीं कोई ना कोई खड़ा हो जाता विरोध जताने के लिए।'

वहीं फ़िल्म के एक कलाकार संजय मिश्रा ने दुःख ज़ाहिर करते हुवे कहा, 'हमारी फ़िल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपत्तिजनक हो या किसी को ठेस पहुंचे।'

फ़िल्म के एक और अभिनेता रवि किशन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से गुज़ारिश करते हुए कहा, 'आप कुछ कीजिये और हमारी फ़िल्म को रिलीज़ करने का कुछ रास्ता निकालिये क्योंकि इस फ़िल्म को देखने से काफी लोग वंचित रह जायेंगे क्योंकि इस फ़िल्म की ज़्यादातर शूटिंग मुज़फ्फरनगर में ही हुई है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिस टनकपुर हाज़िर हो, मुज़फ्फरनगर, फिल्म पर रोक, Muzaffarnagar, Film Banned In Muzaffarnagar, Miss Tanakpur Haazir Ho
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com