
संजय दत्त के साथ किसी फिल्म में पहली बार काम कर रहे आमिर खान का कहना है कि राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म 'पीके' के सेट पर संजय के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही सुकून भरा रहा। इस फिल्म में 55-वर्षीय संजय दत्त, आमिर खान के दोस्त भैरो सिंह की भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म 'पीके' के पहले गाने को लॉन्च करने के दौरान शनिवार शाम को आमिर ने कहा, संजू के साथ काम करने का अनुभव अद्भुत था। मैं उनके साथ बहुत सुकून महसूस करता हूं। वे मेरे बड़े भाई जैसे हैं। मैंने सेट पर उनके साथ बिताए गये हर पल का आनंद उठाया। मैं उनके भीतर मौजूद गर्मजोशी और प्यार की प्रशंसा करता हूं। उनके साथ काम करने का अनुभव यादगार रहा।
आमिर ने कहा कि वह और 'पीके' की पूरी टीम संजय दत्त के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन करने की कोशिश कर रहे हैं। संजय दत्त वर्तमान में यरवडा सेंट्रल जेल में बंद हैं।
आमिर ने कहा, हम लोग संजय के लिए एक स्क्रीनिंग का आयोजन करना चाहते हैं। इसके लिए मैं और राजू आधिकारिक तौर पर अधिकारियों से अनुमति प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर वे हमें इसकी इजाजत देंगे, तो हमें बहुत खुशी होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं