विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2015

EXCLUSIVE: नाना पाटेकर और प्रकाश झा में सुलह

EXCLUSIVE: नाना पाटेकर और प्रकाश झा में सुलह
मुंबई:

अभिनेता नाना पाटेकर और निर्देशक प्रकाश झा एक बार फिर साथ काम कर सकते हैं। इन दोनों के बीच बनी दूरियां नज़दीकियों में बदलने वाली हैं। अगर कहानी और नाना को उनका किरदार पसंद आया तो नाना फिल्म 'राजनीति' के सीक़्वल में प्रकाश झा के साथ काम करेंगे।

नाना ने अपनी फिल्म 'अबतक छप्पन' के प्रचार के समय हमसे बात करते हुए कहा कि प्रकाश से बात हुई। उसका फोन आया था और हमसे पूछ रहा था कि मैं 'राजनीति' के सीक्वल में काम करूंगा या नहीं। तभी मैंने भी प्रकाश को कहा की करूंगा, लेकिन पहले देखूंगा कि मेरा रोल और फिल्म क्या है। अगर अच्छा लगा तो ज़रूर करूंगा।

नाना ने यह भी कहा कि 'अब मैं फिल्म पैसों के लिए नहीं करता। 40 से 45 साल हो गए काम करते हुए और ऊपर वाले ने सब कुछ दिया है इसलिए अगर काम करूंगा तो कुछ अच्छा करूंगा।' फिल्मकार प्रकाश झा ने भी हमसे बताया कि 'नाना से मेरी बात हुई है राजनीति के सीक्वल के लिए वो तैयार हैं। जब कहानी लिखी जाएगी और नाना के लायक कुछ भूमिका होगी तो हम ज़रूर काम करेंगे।'

दरअसल, नाना के गुस्से की फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर बातें होती हैं। और इसी वजह से नाना और प्रकाश झा के बीच विवाद हुआ था। फिल्म 'अपहरण' और राजनीति जैसी सफल फिल्मों में काम करने के बाद प्रकाश झा और नाना के बीच झगड़े की खबरें आई जो किसी हद तक सही भी थीं, क्योंकि उसके बाद प्रकाश झा ने नाना के बिना 'आरक्षण', 'चक्रव्यूह' और 'सत्याग्रह' फिल्में बनाई।

नाना से जब हमने उनके गुस्से के बारे में पूछा तब वो गुस्सा नहीं हुए और कहा कि 'कई बार मुझे कोई चीज़ अच्छी नहीं लगती तो बुरा लगता है और कई बार गुस्सा आता है। किसी को कम आता है और किसी को गुस्सा ज़्यादा आता है। मैं भी इंसान हूं और स्वाभाविक है कि मुझे भी गुस्सा आता है, पर इंडस्ट्री में कुछ ज़्यादा ही फैला दिया है। गुस्सा करता हूं मगर पागल नहीं हूं जिसे अच्छे बुरे की समझ नहीं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com