नई दिल्ली:
बॉलीवुड अभिनेत्री ज़रीन खान इन्स्टाग्राम पर डाली अपनी एक प्रेरक पोस्ट की वजह से चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने स्कूली दिनों नें अपने शरीर के बढ़े वज़न से जूझने और मोटापे की वजह से लोगों के ताने सुनने के बारे में भी बताया है... इस लंबे-से पोस्ट के साथ ज़रीन ने स्कूली दिनों में खींची गईं अपने दो तस्वीरें भी पोस्ट की हैं, जिनमें वह कतई वैसी नहीं दिख रही हैं, जैसी वह आज दिखती हैं, यानी उनमें वह काफी वज़नदार नज़र आ रही हैं...
फिल्म 'हाउसफुल 2' के लिए सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली 28-वर्षीय ज़रीन को सबसे ज़्यादा तारीफ उस बात के लिए मिल रही है, जो उन्होंने अपने पुराने वक्त के बारे में कही, "जब मैं अपनी इन तस्वीरों को देखती हूं, मुझे आज खुद पर गर्व होता है... ऐसा भी नहीं है कि उन दिनों मैं खुद को कमतर समझती थी... इतना बड़ा शरीर होने के बावजूद मैंने कभी लोगों के कमेंट या उनकी सोच से खुद को परेशान नहीं होने दिया... क्योंकि यह मेरी ज़िन्दगी है, मेरा शरीर है, और सिर्फ मुझे ही यह हक है कि तय करूं कि इसके साथ क्या और कैसे करना है..."
बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपने नोट में यह भी लिखा है कि वज़न घटाना काफी मुश्किल था, और वह फिल्म 'वीर' (वर्ष 2010, सलमान खान के साथ) के लिए चुने जाने से पहले ही फालतू वज़न घटा चुकी थीं, बल्कि राजकुमारी यशोधरा की भूमिका के लिए उन्हें फिर वज़न बढ़ाने के लिए कहा गया था... और फिर जैसा अक्सर होता है, कुछ लोगों ने ज़्यादा वज़न के लिए ज़रीन की आलोचना की... ज़रीन कहती हैं, "दुर्भाग्य से मेरे वज़न को लेकर मुझे दिन-रात कोसा गया, लेकिन मैंने तब भी उस आलोचना को खुद पर हावी नहीं होने दिया... कैसे होने देती...? उन लोगों ने मुझे इस रूप में तो देखा ही नहीं था, जैसी मैं इन तस्वीरों में हूं... और मेरे लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि थी कि मैं कहां थी, और कहां पहुंच गई हूं..."
आलोचनाओं से कतई अविचलित ज़रीन ने फिटनेस को जीवन जीने का तरीका बना लिया था, और वह उन स्ट्रेच मार्क्स तक को छिपाने की कोशिश नहीं करतीं, जो वज़न घटाने की वजह से उनके शरीर पर बने... वह कहती हैं, "मैं उन्हें दिखाने में विश्वास करती हूं... उनसे मुझे बाघिन जैसा एहसास होता है, जिसके शरीर पर धारियां होती हैं..."
पोस्ट के अंत में ज़रीन खान यह भी लिखती हैं कि उन्होंने अपने भीतर यह परिवर्तन खुद की खुशी के लिए किया था, मोटापे की वजह से मिल रहे तानों-उलाहनों की वजह से नहीं...
अब पढ़िए, उनकी पूरी पोस्ट...
फिल्म 'हाउसफुल 2' के लिए सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली 28-वर्षीय ज़रीन को सबसे ज़्यादा तारीफ उस बात के लिए मिल रही है, जो उन्होंने अपने पुराने वक्त के बारे में कही, "जब मैं अपनी इन तस्वीरों को देखती हूं, मुझे आज खुद पर गर्व होता है... ऐसा भी नहीं है कि उन दिनों मैं खुद को कमतर समझती थी... इतना बड़ा शरीर होने के बावजूद मैंने कभी लोगों के कमेंट या उनकी सोच से खुद को परेशान नहीं होने दिया... क्योंकि यह मेरी ज़िन्दगी है, मेरा शरीर है, और सिर्फ मुझे ही यह हक है कि तय करूं कि इसके साथ क्या और कैसे करना है..."
बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपने नोट में यह भी लिखा है कि वज़न घटाना काफी मुश्किल था, और वह फिल्म 'वीर' (वर्ष 2010, सलमान खान के साथ) के लिए चुने जाने से पहले ही फालतू वज़न घटा चुकी थीं, बल्कि राजकुमारी यशोधरा की भूमिका के लिए उन्हें फिर वज़न बढ़ाने के लिए कहा गया था... और फिर जैसा अक्सर होता है, कुछ लोगों ने ज़्यादा वज़न के लिए ज़रीन की आलोचना की... ज़रीन कहती हैं, "दुर्भाग्य से मेरे वज़न को लेकर मुझे दिन-रात कोसा गया, लेकिन मैंने तब भी उस आलोचना को खुद पर हावी नहीं होने दिया... कैसे होने देती...? उन लोगों ने मुझे इस रूप में तो देखा ही नहीं था, जैसी मैं इन तस्वीरों में हूं... और मेरे लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि थी कि मैं कहां थी, और कहां पहुंच गई हूं..."
आलोचनाओं से कतई अविचलित ज़रीन ने फिटनेस को जीवन जीने का तरीका बना लिया था, और वह उन स्ट्रेच मार्क्स तक को छिपाने की कोशिश नहीं करतीं, जो वज़न घटाने की वजह से उनके शरीर पर बने... वह कहती हैं, "मैं उन्हें दिखाने में विश्वास करती हूं... उनसे मुझे बाघिन जैसा एहसास होता है, जिसके शरीर पर धारियां होती हैं..."
पोस्ट के अंत में ज़रीन खान यह भी लिखती हैं कि उन्होंने अपने भीतर यह परिवर्तन खुद की खुशी के लिए किया था, मोटापे की वजह से मिल रहे तानों-उलाहनों की वजह से नहीं...
अब पढ़िए, उनकी पूरी पोस्ट...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ज़रीन खान, जरीन खान, जरीन खान का मोटापा, इन्स्टाग्राम पर जरीन खान, सोशल मीडिया, Zarine Khan, Zarine Khan Bodyshaming, Zarine Khan On Instagram, Social Media