विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2012

टैटू से छुटकारा चाहती हैं इवा

टैटू से छुटकारा चाहती हैं इवा
लास एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री इवा लंगोरिया बॉस्केटबाल खिलाड़ी टोनी पार्कर से तलाक के बाद अब उनकी यादों को मिटाने के लिए टैटू हटा रही हैं। 'डेस्परेट हाउसवाइव्स' स्टार इवा शादी के तीन वर्ष बाद 2010 में पार्कर से अलग हो गई थीं। तलाक की प्रक्रिया 2011 में पूरी हो गई। अब इवा इस टूटे रिश्ते की सभी यादों को अपने से दूर करना चाहती हैं।

इवा ने 'नाइन' लिखे टैटू को हटाने के लिए एक विशेषज्ञ की सेवाएं ली हैं। पार्कर की जर्सी का नम्बर नौ है। यह टैटू इवा के गर्दन के पिछले हिस्से में बना है। इससे पहले इवा लेजर ऑपरेशन के द्वारा इसे हटाने का असफल प्रयास कर चुकी हैं। वह टैटू हटाने के लिए क्लीनिक में अपने नये पुरुष मित्र एडुआडरे के साथ गई थीं। एडुआडरे हॉलीवुड अभिनेत्री पेनीलोप क्रूज का छोटा भाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इवा लंगोरिया, Eva Longoria
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com