विज्ञापन
This Article is From May 18, 2014

करीना और अजय के साथ शूटिंग हमेशा मजेदार : रोहित शेट्टी

करीना और अजय के साथ शूटिंग हमेशा मजेदार : रोहित शेट्टी
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

रोहित शेट्टी ने अपनी आने वाली फिल्म 'सिंघम-2' में एक बार फिर अजय देवगन और करीना कपूर के साथ टीम बनाई है। शेट्टी का कहना है कि इन दोनों कलाकारों के साथ काम करना हमेशा मजेदार रहता है।

41 वर्षीय निर्देशक शेट्टी इससे पहले 'चेन्नई एक्सप्रेस' के अलावा अपनी सभी फिल्मों में अजय को लेकर निर्देशन कर चुके हैं। चेन्नई एक्सप्रेस में उन्होंने शाहरुख खान को लिया था।

करीना इससे पहले रोहित की फिल्मों 'गोलमाल रिटर्न्‍स' और 'गोलमाल 3' में अभिनय कर चुकी हैं।

रोहित ने बताया, 'इन दोनों के साथ एक बार फिर काम करना मजेदार है। मैं अजय के साथ 'बोल बच्चन' के बाद और करीना के साथ 'गोलमाल-3' के बाद काम कर रहा हूं। करीना मेरे परिवार के सदस्य की तरह हैं और अजय मेरा भाई है। इसलिए सेट पर मूड बहुत अच्छा रहता है। ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि हम फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि हम सब कहीं बाहर घूमने आए हुए हैं और एकसाथ बहुत सारी मस्ती कर रहे हैं।'

सिंघम-2 की शूटिंग गोवा में चल रही है। यह फिल्म वर्ष 2011 में आई 'सिंघम' की सीक्वल है। फिल्म में अजय एक बार फिर पुलिसकर्मी बाजीराव सिंघम की भूमिका निभाएंगे और करीना उनकी प्रेमिका की भूमिका में होंगी। रोहित ने कहा, 'हम 20 दिन तक गोवा में शूटिंग करेंगे। फिल्म मुंबई पर आधारित है इसलिए फिल्म का बाकी हिस्सा यहीं पर फिल्माया जाएगा। गोवा में सिर्फ ग्रामीण हिस्से का फिल्मांकन किया जाएगा।'

रोहित ने निर्देशन में अपने कॅरियर की शुरुआत वर्ष 2003 में फिल्म 'जमीन' से की थी। अपने 11 साल के कॅरियर में कई हिट फिल्में दे चुके रोहित को हिट मशीन और 100 करोड़ का राजा कहा जाता है।

रोहित ने कहा, 'इस तरह के वाक्यों का इस्तेमाल आपके लिए किया जाना सम्मान की बात है लेकिन इसमें बहुत दबाव भी है। लोग मुझसे अपेक्षा रखते हैं कि मैं हिट फिल्में बनाऊंगा और इन अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए मुझे लगातार मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन प्यार और सराहना मुझे हर रोज और बेहतर काम करने की प्रेरणा देती है।'

'सिंघम 2' पूरी होने के बाद रोहित एक और फिल्म पर शाहरुख के साथ काम करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोहित शेट्टी, करीना कपूर, अजय देवगन, सिंघम 2, Rohit Shetty, Kareena Kapoor, Ajay Devgn, Singham 2