बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाश्मी ने क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरुद्दीन को उनके जन्मदिन पर एक तोहफ़ा दिया। इमरान की तरफ़ से ये तोहफ़ा एक तस्वीर के रूप में है जो खुद इमरान की है।
अज़हरुद्दीन के जीवन पर एक फ़िल्म बन रही है जिसका नाम है 'अज़हर'। इस फ़िल्म में इमरान हाश्मी भूमिका निभा रहे हैं अज़हर की। इसलिए अज़हर के जन्मदिन पर इमरान ने उन्हें एक तस्वीर दी है जिसमें इमरान वैसे ही रूप में नज़र आ रहे हैं जैसे अज़हर अपने करियर के शुरुआती दौर में दिखा करते थे।
इमरान ने इस तस्वीर के साथ अज़हरुद्दीन का शुक्रिया भी अदा किया क्योंकि इस भूमिका को निभाने के लिए अज़हर ने इमरान की खूब मदद की। अज़हर ने इमरान को बल्लेबाज़ी के कुछ तरीके भी सिखाये ताकि इमरान क्रिकेटर लग सकें।
इमरान की अज़हर जैसी तस्वीर को देख कर उनके गुरु महेश भट्ट ने भी ताऱीफ की और इस किरदार को इमरान का नया इन्वेंशन कहा।
पूर्व क्रिकेट कप्तान अज़हरुद्दीन की ज़िंदगी पर बनने वाली ये फ़िल्म 16 मई को रिलीज़ होने वाली है।
अज़हरुद्दीन के जीवन पर एक फ़िल्म बन रही है जिसका नाम है 'अज़हर'। इस फ़िल्म में इमरान हाश्मी भूमिका निभा रहे हैं अज़हर की। इसलिए अज़हर के जन्मदिन पर इमरान ने उन्हें एक तस्वीर दी है जिसमें इमरान वैसे ही रूप में नज़र आ रहे हैं जैसे अज़हर अपने करियर के शुरुआती दौर में दिखा करते थे।
The REINVENTION of Emraan Hashmi! pic.twitter.com/tdQ49Lxyw6
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) February 8, 2016
इमरान ने इस तस्वीर के साथ अज़हरुद्दीन का शुक्रिया भी अदा किया क्योंकि इस भूमिका को निभाने के लिए अज़हर ने इमरान की खूब मदद की। अज़हर ने इमरान को बल्लेबाज़ी के कुछ तरीके भी सिखाये ताकि इमरान क्रिकेटर लग सकें।
इमरान की अज़हर जैसी तस्वीर को देख कर उनके गुरु महेश भट्ट ने भी ताऱीफ की और इस किरदार को इमरान का नया इन्वेंशन कहा।
पूर्व क्रिकेट कप्तान अज़हरुद्दीन की ज़िंदगी पर बनने वाली ये फ़िल्म 16 मई को रिलीज़ होने वाली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इमरान हाशमी, फिल्म अजहर का फर्स्ट लुक, मोहम्मद अजहरुद्दीन, अजहरुद्दीन का जन्मदिन, बॉलीवुड, Emraan Hashmi, First Look Of Azhar, Mohammad Azharuddin, Mohammad Azharuddin's Birthday, Bollywood