विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2013

'एक थी डायन' में डायन को पहचानना मुश्किल : कल्कि कोचलिन

'एक थी डायन' में डायन को पहचानना मुश्किल : कल्कि कोचलिन
कल्कि ने कहा, यह एक डरावनी फिल्म है, जिसमें कोंकणा सेन और हुमा कुरैशी ने भी अभिनय किया है। इसमें दर्शकों के लिए यह तय करना मुश्किल होगा कि तीनों में से डायन कौन हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: 'शैतान' और 'दैट गर्ल इन येलो बूट्स' में अलग तरह की भूमिका करने वाली अभिनेत्री कल्कि कोचलिन अब डरावनी फिल्म 'एक थी डायन' में नजर आएंगी।

कल्कि ने कहा, यह एक डरावनी फिल्म है, जिसमें कोंकणा सेन और हुमा कुरैशी ने भी अभिनय किया है। इसमें दर्शकों के लिए यह तय करना मुश्किल होगा कि तीनों में से डायन कौन हैं।

कल्कि ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'देव डी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। उनके मुताबिक 'एक थी डायन' एक खास और मौलिक फिल्म है। उन्होंने कहा, मैंने डरावनी फिल्म में इससे पहले अभिनय नहीं किया है। फिल्म का प्रचार दो दिन में शुरू होने वाला है इसलिए आप डरने के लिए तैयार हो जाइए। बिजॉय नाम्बियार की 'शौतान' और अनुराग 'दैट गर्ल इन येलो बूट्स' में कल्कि के अभिनय की तारीफ हुई थी।

कल्कि इसके अलावा करन जौहर की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में भी अभिनय कर रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कल्कि कोचलिन, एक थी डायन, Kalki Koechlin, Ek Thi Daayan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com