विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2012

सलमान को शुभकामनाओं की दरकार नहीं : सोनाक्षी सिन्हा

सलमान को शुभकामनाओं की दरकार नहीं : सोनाक्षी सिन्हा
मुंबई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को अपने पहले सह-अभिनेता सलमान खान की सफलता पर इतना भरोसा है कि वह अभी से इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि सलमान की आगामी फिल्म 'एक था टाइगर' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित होगी।

सोनाक्षी ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म की सफलता के लिए सलमान को शुभकामनाएं दे दी हैं, लेकिन असल में सलमान को इसकी जरूरत नहीं पड़ती।

सोनाक्षी ने कहा, मैंने सलमान को शुभकामनाएं दी हैं, लेकिन उन्हें इसकी जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि उनकी किस्मत हमेशा बुलंद रहती है। मैं इस बात लेकर आश्वस्त हूं कि उनकी आगामी फिल्म जोरदार हिट साबित होगी।

सलमान की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'एक था टाइगर' बुधवार को रिलीज होगी। सोनाक्षी ने सलमान के साथ 'दबंग' में काम किया है।

इस बीच, सोनाक्षी को इस बात की खुशी है कि फिल्म 'ओह माइ गॉड' के उनके आइटम नम्बर 'ओह गोविंदा ओह' को लोगों ने काफी पसंद किया है।

सोनाक्षी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जोकर' के प्रोमोशन में व्यस्त हैं। इसके अलावा वह 'सन ऑफ सरदार', 'दबंग-2' और 'लुटेरा में काम कर रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ek Tha Tiger, Sonakshi Sinha, सोनाक्षी सिन्हा, एक था टाइगर, Bollywood News, बॉलीवुड न्यूज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com