करण जौहर की फाइल फोटो
मुंबई:
फिल्म निर्माता करण जौहर अपने करीबी दोस्त शाहरुख खान और आदित्य चोपड़ा की आने वाली फिल्म 'फैन' को लेकर अपनी बेकरारी पर काबू नहीं रख पा रहे हैं। यह फिल्म 15 अप्रैल को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने जा रही है और पूर्व में दोनों के साथ काम कर चुके जौहर ने बताया कि वह फिल्म देखने के लिए 'मरे' जा रहे हैं।
जौहर ने ट्वीट किया, 'फैन देखने के लिए मरा जा रहा हूं... क्या आपको लगता है कि आदि 15 तारीख से पहले इसे किसी को दिखाएंगे?'
यश राज फिल्मस के बैनर तले बनी थ्रिलर फिल्म 'फैन' का निर्देशन मनीष शर्मा और जौहर ने निर्माण किया है। बहु-प्रतीक्षित फिल्म में 50 साल के शाहरुख दोहरी भूमिका में नजर आएंगे, जिसमें एक सुपरस्टार होगा और दूसरा उनके जैसा दिखने वाला प्रशंसक।
जौहर ने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में सहायक की भूमिका से अपना कैरियर शुरू किया था और फिर कुछ और फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम करने के बाद उन्होंने शाहरुख खान को मुख्य भूमिका में लेकर 'कुछ कुछ होता है' का निर्देशन किया था।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
Dying to see #fan! @iamsrk...do you think Adi will show it to anyone before the 15th??? pic.twitter.com/YS9GEFDEIF
— Karan Johar (@karanjohar) April 7, 2016
जौहर ने ट्वीट किया, 'फैन देखने के लिए मरा जा रहा हूं... क्या आपको लगता है कि आदि 15 तारीख से पहले इसे किसी को दिखाएंगे?'
यश राज फिल्मस के बैनर तले बनी थ्रिलर फिल्म 'फैन' का निर्देशन मनीष शर्मा और जौहर ने निर्माण किया है। बहु-प्रतीक्षित फिल्म में 50 साल के शाहरुख दोहरी भूमिका में नजर आएंगे, जिसमें एक सुपरस्टार होगा और दूसरा उनके जैसा दिखने वाला प्रशंसक।
जौहर ने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में सहायक की भूमिका से अपना कैरियर शुरू किया था और फिर कुछ और फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम करने के बाद उन्होंने शाहरुख खान को मुख्य भूमिका में लेकर 'कुछ कुछ होता है' का निर्देशन किया था।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं