विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2014

कंगना रानावत ने वीर दास को चुंबन से किया घायल!

कंगना रानावत ने वीर दास को चुंबन से किया घायल!
मुंबई:

आने वाली फिल्म 'रिवाल्वर रानी' की टीम के एक सूत्र का कहना है कि फिल्म में एक आक्रामक स्वभाव वाली महिला का किरदार निभाने वाली अदाकारा कंगना रानावत ने फिल्म के एक चुंबन दृश्य में अपने सहकलाकार वीर दास को सचमुच घायल कर दिया।

कंगना और वीर के बीच चुंबन वाला दृश्य फिल्माए जाने के बाद वीर के होठों से खून निकल रहा था।

सूत्र ने एक बयान में कहा, फिल्म के एक दृश्य में कंगना गिरफ्तार कर ली जाती हैं और उन्हें जेल ले जाया जा रहा होता है कि अचानक कंगना कहती हैं उन्हें एक बेहद जरूरी काम निपटाना है और वह वीर को लगभग खींचते हुए एक कमरे में ले जाती हैं और उन्हें इतनी बेतहाशा चूमती हैं कि वीर के होठों से खून निकल आता है। अभी तक किसी भी अभिनेत्री ने आक्रामक महिला के किरदार को इस तरह नहीं निभाया।

आगामी 25 अप्रैल को प्रदर्शित हो रही 'रिवाल्वर रानी' में कंगना ने एक बेहद आक्रामक और प्रभुत्व वाली महिला का किरदार निभाया है, जबकि पिछली फिल्म 'क्वीन' में उन्होंने इसके ठीक उलट एक सीधी सादी घरेलू और दब्बू युवती का किरदार निभाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रिवॉल्वर रानी, वीरदास, Kangna Ranaut, Vir Das Bleed By Kissing, Revolver Rani, कंगना रानावत