विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2017

ड्रग मामले में एसआईटी के सामने हाजिर हुईं एक्ट्रेस चार्मी कौर...

चार्मी सुबह करीब 10 बजे अपने वकील और बाउंसर्स के साथ तेलंगाना के मद्य निषेध और आबकारी विभाग 'आबकारी भवन' पहुंचीं.

ड्रग मामले में एसआईटी के सामने हाजिर हुईं एक्ट्रेस चार्मी कौर...
चार्मी आज सुबह एसआईटी के नामपल्ली इलाके में स्थित दफ्तर पहुंची.
नई दिल्ली: हैदराबाद ड्रग रैकेट की जांच कर रही तेलंगाना के आबकारी विभाग की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने बुधवार को अभिनेत्री चार्मी कौर से पूछताछ की. चार्मी सुबह करीब 10 बजे अपने वकील और बाउंसर्स के साथ तेलंगाना के मद्य निषेध और आबकारी विभाग 'आबकारी भवन' पहुंचीं. चार्मी, पुरी जग्गनाथ की फिल्म 'पैसा वसूल' के सेट से सीधे एसआईटी के समक्ष पेश हुईं. पिछले सप्ताह इस मामले में पुरी से भी पूछताछ की गई थी.

महिला अधिकारियों की एक चार सदस्यीय टीम ने अभिनेत्री से रैकेट के सरगना कैल्विन मासक्रेन्हास से उनके कथित संबंध को लेकर पूछताछ की. चार्मी की याचिका पर हैदराबाद उच्च न्यायालय ने निर्देश जारी किया है कि अभिनेत्री से सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच पूछताछ की जाए.

ये भी पढ़ें: टीआरएस नेता केटी रामा राव के दोस्त ड्रग रैकेट में शामिल : दिग्विजय सिंह

अदालत ने एसआईटी को चार्मी की रजामंदी के बिना उनके रक्त, बालों और नाखूनों के नमूने लेने से भी मना किया है. हालांकि अदालत ने उनके वकील की मौजूदगी में पूछताछ की उनकी याचिका अस्वीकार कर दी.

जांच अधिकारियों को चार्मी से महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है. वह तेलुगू फिल्म उद्योग की सातवीं सेलेब्रिटी हैं, जो इस मामले में एसआईटी के समक्ष पेश हुई हैं. मामले में 12 सेलेब्रिटीज को समन किया गया है.

रैकेट के सरगना कैल्विन मासक्रेन्हास के कॉल डाटा में इन सेलेब्रिटीज के कॉन्टेक्ट नम्बर पाए जाने के बाद उन्हें समन किया गया है.


VIDEO: डायरेक्टर का खुलासा: फिल्म का किसी व्यक्ति विशेष से लेना-देना नहीं है... 
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com