विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2015

'दृश्यम' ने पहले हफ्ते में कमाए 46 करोड़ रुपये

'दृश्यम' ने पहले हफ्ते में कमाए 46 करोड़ रुपये
नई दिल्ली: फिल्मकार निशिकांत कामत की फिल्म 'दृश्यम' ने पहले हफ्ते में 46.28 करोड़ रुपये की कमाई की है।

अजय देवगन और श्रिया सरन अभिनीत थ्रिलर ड्रामा 'दृश्यम' 31 जुलाई को रिलीज हुई थी, यह मलयालम फिल्म की आधिकारिक रिमेक है। फिल्म ने शुरुआती वीकेंड में 30.03 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। (शुक्रवार-8.5 करोड़, शनिवार-9.40 करोड़ रुपये और रविवार-12.13 करोड़ रुपये।)

प्रोडक्शन बैनर के बयान के अनुसार, फिल्म ने सात दिनों में कुल 46.28 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसमें सोमवार को 4.05 करोड़, मंगलवार 4.50 करोड़, बुधवार 4.10 करोड़ और गुरुवार को 3.60 करोड़ रुपये की कमाई शामिल है।

'दृश्यम' की कहानी एक टीवी केबल ऑपरेटर विजय सल्गावकर (अजय) और उसके परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में उनकी पत्नी नंदिनी (श्रिया) और बेटी अंजू और अनु है। वहीं तब्बू आईजी मीरा देशमुख की भूमिका में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दृश्‍यम, अजय देवगन, तब्‍बू, श्रेया सरन, निशिकांत कामत, बॉक्स ऑफिस, Drishyam, Ajay Devgan, Tabbu, Shriya Saran, Nishikant Kamat, Box Office
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com