
मुंबई:
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के अभिनय से सजी फिल्म 'दृश्यम' ने दो दिन के भीतर कुल 17.45 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसके रविवार को और बढ़ने के आसार हैं। वहीं सलमान खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है।
'दृश्यम' में तब्बू और श्रेया सरन ने भी काम किया है। इसका निर्देशन निशिकांत कामत ने किया है। इससे पहले साल 2011 में उन्होंने जॉन अब्राहम के साथ 'फोर्स' फिल्म बनाई थी।
फिल्म व्यापार विशेषज्ञ तरन आदर्श ने ट्वीट किया कि मौखिक तारीफ से 'दृश्यम' के बिजनेस में इजाफा हुआ है और गुरुवार के प्रीमियर को मिलाकर दो दिन दिन में इसने बॉक्स ऑफिस पर कुल 17.45 करोड़ रुपये की कमाई की है।
'दृश्यम' में तब्बू और श्रेया सरन ने भी काम किया है। इसका निर्देशन निशिकांत कामत ने किया है। इससे पहले साल 2011 में उन्होंने जॉन अब्राहम के साथ 'फोर्स' फिल्म बनाई थी।
फिल्म व्यापार विशेषज्ञ तरन आदर्श ने ट्वीट किया कि मौखिक तारीफ से 'दृश्यम' के बिजनेस में इजाफा हुआ है और गुरुवार के प्रीमियर को मिलाकर दो दिन दिन में इसने बॉक्स ऑफिस पर कुल 17.45 करोड़ रुपये की कमाई की है।
TERRIFIC word of mouth translates into SUPER growth in biz on Day 2. #Drishyam Thu pre + Fri 8.05 cr, Sat 9.40 cr. Total: ₹ 17.45 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 2, 2015
आदर्श ने 'बजरंगी भाईजान' के बारे में भी ट्विटर पर लिखा कि रिलीज के तीसरे हफ्ते में इसने कुल 283 करोड़ रुपये की कमाई की है और यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है। शुक्रवार को रिलीज हुई 'दृश्यम' 2013 में इसी नाम से बनी एक मलयाली फिल्म का रीमेक है।#BajrangiBhaijaan [Week 3] Fri 4.11 cr, Sat 6.80 cr. Total: ₹ 283.16 cr. ALL TIME BLOCKBUSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 2, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अजय देवगन, बॉलीवुड, दृश्यम, सलमान खान, बजरंगी भाईजान, Drishyam, Bajrangi Bhaijaan, Salman Khan, Ajay Devgn