विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2012

बिग बी से तुलना सही नहीं : ऋतिक

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऋतिक ने कहा, मैं समझता हूं कि लोग यह नहीं कह रहे हैं कि मैंने अमिताभ जैसा काम किया, बल्कि वे कह रहे हैं कि मैंने अपने स्तर पर अच्छा काम किया है।
मुंबई: अभिनेता ऋतिक रोशन ने कहा है कि महानायक अमिताभ बच्चन से उनकी तुलना करना सही नहीं है। ऋतिक ने यह बात अपनी भूमिका वाली फिल्म 'अग्निपथ' प्रदर्शित होने के पहले दिन 25 करोड़ की कमाई करने के बाद कही।

1990 में प्रदर्शित फिल्म 'अग्निपथ' में अमिताभ ने विजय दीनानाथ चौहान का किरदार निभाया था और इस फिल्म की रिमेक उसी नाम से बनी है, जिसमें ऋतिक ने अमिताभ का किरदार निभाया है। ऋतिक ने कहा, "आप मेरी तुलना अमिताभ बच्चन के साथ नहीं कर सकते। अगर आप ऐसा करेंगे, तो मैं कसौटी पर खरा नहीं उतरूंगा। मैं समझता हूं कि लोग यह नहीं कह रहे हैं कि मैंने अमिताभ जैसा काम किया है, बल्कि वे कह रहे हैं कि मैंने अपने स्तर पर अच्छा काम किया है।"

अमिताभ अभिनीत 'अग्निपथ' बड़े पर्दे पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। 38 वर्षीय ऋतिक ने बताया, "मैं यहां तक कि भूमिकाओं का विश्लेषण नहीं चाहता। मेरे दिमाग में ऐसा कुछ भी नहीं चल रहा है।" फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं, जबकि निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है। बतौर निर्देशन मल्होत्रा की यह पहली फिल्म है। इस फिल्म ने अपने प्रदर्शन के पहले दिन 25 करोड़ रुपये की कमाई कर फिल्म बॉडीगार्ड (22 करोड़) और रॉ वन (18 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया है।

ऋतिक ने फिल्म की सफलता का श्रेय अपनी सारी टीम को दिया। साथ ही उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर मिल रही जबर्दस्त कामयाबी के लिए दर्शकों को धन्यवाद दिया है। ऋतिक इस वक्त अपने पिता की फिल्म 'क्रिश-2' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hrithik Roshan, Agneepath, Amitabh Bachchan, ऋतिक रोशन, अग्निपथ, अमिताभ बच्चन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com