मुंबई : टी सीरीज प्रमुख भूषण कुमार की पत्नी दिव्या कुमार की बतौर निर्देशक दूसरी फ़िल्म शुरू हो चुकी है और इसकी रिलीज़ डेट का भी ऐलान कर दिया है। इस फ़िल्म का नाम है 'सनम रे' जो अगले वैलेंटाइन के मौके पर रिलीज़ होगी।
दिव्या कुमार बतौर निर्देशक दूसरी फ़िल्म बनाने जा रही हैं जो फ्लोर पर भी पहुंच चुकी है। इस फ़िल्म को टी सीरीज प्रोड्यूस करेगा। फ़िल्म का नाम 'सनम रे' है जिसमें पुलकित सम्राट और यामी गौतम मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। अपने टाइटल से ये फ़िल्म एक लव स्टोरी की कहानी बताती है जिसे युवा कलाकरों के साथ आज के युवा दर्शकों को ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है।
इससे पहले दिव्या कुमार ने फ़िल्म 'यारियां' बनाई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कारोबार किया था। 'यारियां' भी नए और युवा कलाकारों के साथ बनाई गई थी जिसका संगीत भी लोकप्रिय हुआ था। ऐसे में न सिर्फ दिव्या कुमार बल्कि उनके पति भूषण कुमार के हौसले भी बुलंद हैं। इस बार भी एक म्यूजिकल लव स्टोरी बनाने की कोशिश है जिसमें टी सीरीज की बड़ी पहचान है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं