विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2016

निजी जीवन के बारे में खबरें पढ़कर निराशा होती है : कैटरीना कैफ

निजी जीवन के बारे में खबरें पढ़कर निराशा होती है : कैटरीना कैफ
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ (फाइल फोटो)
मुंबई: अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ ब्रेक-अप होने की अटकलों के बीच, अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने कहा है कि वह अपने निजी जीवन को लेकर खबरों को पढ़कर निराश हैं और उनका मानना है कि जब तक किसी व्यक्ति की शादी नहीं हो जाती तब तक वह सिंगल ही रहता है।
 

रणबीर और कैटरीना ने अपने संबंध के बारे में कभी किसी तरह का खुलासा नहीं किया है। इससे पहले वे दोनों कार्यक्रमों और फिल्मों की स्क्रीनिंग के अलावा एक दूसरे के परिवार के समारोहों में साथ-साथ देखे गये थे। कैटरीना ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘निजी जीवन को लेकर खबरों को पढ़ना निराशाजनक है। आप एक ब्रेकिंग न्यूज पढ़ना चाहते हैं जैसे कि... हम सब इस बात से सहमत हो गये हैं कि कैटरीना कैफ दुनिया की शीर्ष पांच अभिनेत्रियों में से एक हैं। मैं चाहूंगी कि यह एक खबर हो।’
 

उन्होंने कहा, ‘मैं अन्य महिलाओं की तरह हूं। जब आप काम करते हैं तब आप चाहते हैं कि आपके करियर, आपके काम को लेकर बात की जाए। प्रत्येक कलाकार जानता है कि उसके निजी जीवन के बारे में बात की जाएगी।’ ‘बैंग बैंग’ अभिनेत्री ने अपने ब्रेक-अप की खबरों की ना तो पुष्टि की और ना ही खंडन किया। कैटरीना ने कहा, ‘मैंने यह पहले भी कहा है और इसे फिर से कहती हूं कि मेरा मानना है कि जब तक आपकी शादी नहीं हो जाती तब तक आप सिंगल ही रहते हैं।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैटरीना कैफ, बॉलीवुड, रणबीर कपूर, ब्रेकअप, निजी जीवन, Katrina Kaif, Bollywood, Ranbir Kapoor, Breakup, Personal Life
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com