
तमन्ना भाटिया ने साझा की नई फिल्म के सेट की तस्वीर.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कुणाल कोहली ने शुरू की तमिल फिल्म की शूटिंग.
इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में दिखेंगी तमन्ना भाटिया.
सोशल मीडिया पर तमन्ना ने साझा की सेट की तस्वीर.
Shoot Started today in London! A Telugu RomCom @tamannaahspeaks @sundeepkishan
— kunal kohli (@kunalkohli) May 28, 2017
Prod @sachiinjoshi & @PuriAkshai
Dir @kunalkohli pic.twitter.com/StKDSfmyuS
उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "आज लंदन में शूटिंग शुरू हो गई! एक तेलुगू रोमांटिक-कॉमेडी..तमन्ना..संदीप किशन. सचिन जोशी और अक्षय पुरी द्वारा निर्मित. निर्देशक कुणाल कोहली."
तमन्ना ने भी निर्देशक के साथ अपनी तस्वीर साझा की. वह ड्रेसिंग टेबल के सामने स्कूल यूनिफॉर्म पहने बैठी हुई हैं. उन्होंने लिखा, "सचिन जोशी, अक्षय पुरी निर्मित और कुणाल कोहली निर्देशित अपनी नई तेलुगू फिल्म की शूटिंग लंदन में संदीप किशन के साथ शुरू की. बहुत ज्यादा उत्साहित..."
बता दें, कोहली ने 'मुझसे दोस्ती करोगे', 'हम तुम' और 'फना' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं