इंटरनेश्नल एक्टर बन चुकीं बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ ने कई मौकों पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. कभी उनके काम के चलते, तो कभी उनके लुक के चलते. वे हॉलीवुड में अपने काम की वजह से नई पहचान बना रही हैं, तो उनका ड्रेसिंग सेंस भी उन्हें अलग पहचान दिला रहा है. सोमवार को प्रियंका ने एमईटी गाला में ट्रेंच कोट पहना और वे चर्चा में आ गईं. ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगीं. किसी को यह ड्रेस बेहद पसंद आई, तो किसी को यह फनी लगी... बहरहाल, ट्रेंड तो प्रियंका कर ही रही थीं न...
--------------------
ट्विटर को प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस में नजर आए 'झाड़ू' और 'पर्दे'
बाहुबली 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: करण जौहर की खुशी का ठिकाना नहीं है...
'बाहुबली' प्रभास ने आपके लिए कुछ इस अंदाज में भेजा है प्यार...
Met Gala 2017 के रेड कारपेट पर वाइट गाउन में राजकुमारी सी उतरी दीपिका पादुकोण
--------------------
ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि प्रियंका की ड्रेस के चलते उन्होंने ट्रेंड किया हो या वो चर्चा में आई हों. इससे पहले भी कई समारोह आए और गए. लेकिन प्रियंका का ड्रेसिंग सेंस लोगों के जहन में बना रहा. पेश हैं ऐसे ही कुछ समारोह और प्रियंका के दमदार लुक और व्यक्तित्व की तस्वीरें, जो चर्चा का विषय बनीं और आज भी लोगों के जहन में ताजा हैं...
सोमवार की रात जब प्रियंका चोपड़ा न्यूयॉर्क में मेट गाला के रेड कारपेट पर दिखीं, तो सहसा ही सबकी निगाहें उन पर टिक गईं. प्रियंका ने यहां ट्रेंच कोर्ट फैशन कैरी करते हुए बॉलगाउन पहना, जिसके पीछे का कपड़ा काफी लंबा था. मेट गाला के रेड कारपेट प्रियंका अपनी अमेरिकल टीवी सीरीज में सीआईए एजेंट के किरदार से प्रभावित दिखा. लेकिन जहां प्रियंका के इस इंटरनेशनल लुक को काफी लोगों ने पसंद किया तो वहीं कई लोगों को प्रियंका का यह गाउन अजीब नजर आया.
ऑस्कर 2017 में प्रियंका चोपड़ा के ड्रेस को ट्विटर पर लोगों ने 'काजू कतली' से कम्पेयर किया था...
अमेरिकी धारावाहिक 'क्वांटिको' में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा लॉस एंजेलिस में आयोजित 22वें स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड में गुलाबी रंग का खूबसूसरत गाउन पहनकर पहुंचीं.
प्रियंका चोपड़ा को नई टीवी सीरीज क्वांटिको के लिए पीपल्स चॉइस अवार्ड 2016 में सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस का अवार्ड मिला. इस मौके पर वे कुछ ऐसी दिखीं.
--------------------
ट्विटर को प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस में नजर आए 'झाड़ू' और 'पर्दे'
बाहुबली 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: करण जौहर की खुशी का ठिकाना नहीं है...
'बाहुबली' प्रभास ने आपके लिए कुछ इस अंदाज में भेजा है प्यार...
Met Gala 2017 के रेड कारपेट पर वाइट गाउन में राजकुमारी सी उतरी दीपिका पादुकोण
--------------------
ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि प्रियंका की ड्रेस के चलते उन्होंने ट्रेंड किया हो या वो चर्चा में आई हों. इससे पहले भी कई समारोह आए और गए. लेकिन प्रियंका का ड्रेसिंग सेंस लोगों के जहन में बना रहा. पेश हैं ऐसे ही कुछ समारोह और प्रियंका के दमदार लुक और व्यक्तित्व की तस्वीरें, जो चर्चा का विषय बनीं और आज भी लोगों के जहन में ताजा हैं...
सोमवार की रात जब प्रियंका चोपड़ा न्यूयॉर्क में मेट गाला के रेड कारपेट पर दिखीं, तो सहसा ही सबकी निगाहें उन पर टिक गईं. प्रियंका ने यहां ट्रेंच कोर्ट फैशन कैरी करते हुए बॉलगाउन पहना, जिसके पीछे का कपड़ा काफी लंबा था. मेट गाला के रेड कारपेट प्रियंका अपनी अमेरिकल टीवी सीरीज में सीआईए एजेंट के किरदार से प्रभावित दिखा. लेकिन जहां प्रियंका के इस इंटरनेशनल लुक को काफी लोगों ने पसंद किया तो वहीं कई लोगों को प्रियंका का यह गाउन अजीब नजर आया.
ऑस्कर 2017 में प्रियंका चोपड़ा के ड्रेस को ट्विटर पर लोगों ने 'काजू कतली' से कम्पेयर किया था...
अमेरिकी धारावाहिक 'क्वांटिको' में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा लॉस एंजेलिस में आयोजित 22वें स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड में गुलाबी रंग का खूबसूसरत गाउन पहनकर पहुंचीं.
प्रियंका चोपड़ा को नई टीवी सीरीज क्वांटिको के लिए पीपल्स चॉइस अवार्ड 2016 में सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस का अवार्ड मिला. इस मौके पर वे कुछ ऐसी दिखीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं