नई दिल्ली:
मेगास्टार अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्म 'सरकार 3' की शूटिंग की कुछ तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आएं हैं, जिसे फिल्म के निर्देशक राम गोपाल वर्मा द्वारा रविवार को उनके ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है.
(इनपुट एजेंसियों से भी)
हाल ही में, अमिताभ ने कहा था कि उनकी आगामी फिल्म 'सरकार 3' की शूटिंग समय से पहले समाप्त हो जाएगी. तकनीकी उपकरणों की मदद से फिल्म की शूटिंग में तेजी से काम हो रहा है और इसी के आधार पर अमिताभ को लगता कि शूटिंग का काम तेजी से पूरा हो जाएगा.Sarkar of acting preparing for a scene on the set of Sarkar 3 pic.twitter.com/98jsPlL1i0
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) November 6, 2016
गौरतलब है कि अमिताभ ने पिछले ही महीने फिल्म की शूटिंग की थी. अमिताभ इससे पहले फिल्म के दोनों भागों में नजर आ चुके हैं. 'सरकार' 2005 में रिलीज हुई. इसके बाद इसका सीक्वल 'सरकार राज' 2008 में आई थी.Trying to tame a lion pic.twitter.com/rUyRWJM8GY
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) November 6, 2016
बता दें, राम गोपाल वर्मा की यह फिल्म राजनीतिक और आपराधिक पृष्ठभूमि पर आधारित है. यह 'सरकार' श्रृंखला की तीसरी फिल्म है, जिसमें अमिताभ, मनोज बाजपेयी, जैकी श्रॉफ, यामी गौतम और रोनित रॉय हैं.The Bahubali of film making with the Bahubali of acting on the sets of Sarkar 3 pic.twitter.com/Hd8lkQ6QeH
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) October 27, 2016
(इनपुट एजेंसियों से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सरकार 3, सरकार 3 पिक्स, राम गोपाल वर्मा, राम गोपाल वर्मा सरकार 3, सरकार अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन सरकार 3, सरकार 3 नई तस्वीरें, Sarkar 3, Sarkar 3 Pics, Ram Gopal Varma, Ram Gopal Varma Sarkar 3, Sarkar Amitabh Bachchan, Amitabh Bachchan Sarkar 3, Sarkar 3 New Pics