मुंबई:
‘कोलावरी डी’ गीत ने अभिनेता सह गायक धनुष को भले ही दक्षिण भारत के बाहर भी चर्चित बनाया हो लेकिन उनका कहना है कि इस गाने से अब वह तंग आना शुरू हो गए हैं।
धनुष की फिल्म ‘थ्री’ का तमिल गीत ‘कोलावरी डी’ एक लड़के के दिल टूटने के बारे में है। रिलीज होने के बाद यह गीत बहुत प्रसिद्ध हुआ था। हालांकि 29 वर्षीय धनुष को इस गीत से बाहर निकलने में काफी मुश्किल हो रही है। उन्होंने कहा, ‘एक बिन्दु के बाद यह परेशान करने लगता है। मैं इस गीत को अब और नहीं गाना चाहता। इसने मुझे तंग करना शुरू कर दिया है और मैं इससे दूर रहना चाहता हूं। मैं जहां भी जाता हूं, लोग मुझे इससे जोड़ते हैं, मैं इससे दूर जाना चाहता हूं।’
यह अभिनेता हिन्दी फिल्म ‘रांझणा’ के साथ बालीवुड में पदार्पण कर रहा है। इस फिल्म में उन्होंने बनारस के एक लड़के की भूमिका निभाई है। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी जिसमें अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी भूमिका निभाई है।
धनुष की फिल्म ‘थ्री’ का तमिल गीत ‘कोलावरी डी’ एक लड़के के दिल टूटने के बारे में है। रिलीज होने के बाद यह गीत बहुत प्रसिद्ध हुआ था। हालांकि 29 वर्षीय धनुष को इस गीत से बाहर निकलने में काफी मुश्किल हो रही है। उन्होंने कहा, ‘एक बिन्दु के बाद यह परेशान करने लगता है। मैं इस गीत को अब और नहीं गाना चाहता। इसने मुझे तंग करना शुरू कर दिया है और मैं इससे दूर रहना चाहता हूं। मैं जहां भी जाता हूं, लोग मुझे इससे जोड़ते हैं, मैं इससे दूर जाना चाहता हूं।’
यह अभिनेता हिन्दी फिल्म ‘रांझणा’ के साथ बालीवुड में पदार्पण कर रहा है। इस फिल्म में उन्होंने बनारस के एक लड़के की भूमिका निभाई है। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी जिसमें अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी भूमिका निभाई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं