विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2015

'मांझी' की तारीफ से उत्साहित हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी

'मांझी' की तारीफ से उत्साहित हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी
फिल्म 'मांझी-द माउंटेनमैन' का एक सीन
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'मांझी-द माउंटेनमैन' को काफी सराहना मिली है। उन्होंने कहा कि जो भी प्रतिक्रिया मिली हैं वह उनसे काफी खुश हैं। नवाज ने कहा, 'मैं बहुत उत्साहित हूं और यह मुझे आगे बढ़ने और अच्छा काम करने का विश्वास देता है।'

अभिनेता सलमान खान ने करीब एक सप्ताह पहले माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के अभिनेता की प्रशंसा की थी। उन्होंने उल्लेख किया था कि उन्हें उम्मीद है कि फिल्म बड़ी हिट साबित होगी।

नवाजुद्दीन अभिनीत फिल्म, दशरथ मांझी की बायोपिक है। वह गया जिले के गहलौर गांव के निवासी थे। माउंटेनमैन ने अकेले एक पहाड़ को काटकर अपने गांव के लिए सड़क का निर्माण किया था। मांझी का साल 2007 में निधन हो गया। तब उनकी उम्र करीब 80 साल थी।

केतन मेहता द्वारा निर्देशित बायोपिक में राधिका आप्टे प्रमुख भूमिका में हैं और यह शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मांझी-द माउंटेनमैन, सलमान खान, ट्विटर, गैंग्स ऑफ वासेपुर, Nawazuddin Siddiqui, Manjhi Film, Salman Khan, Twitter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com