विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2016

जब दीपिका पादुकोण के जलवों से MTV EMA में थम गईं सभी के दिलों की धड़कनें...

जब दीपिका पादुकोण के जलवों से MTV EMA में थम गईं सभी के दिलों की धड़कनें...
चित्र सौजन्य : एएफपी
हॉलैंड के रॉटरडैम में रविवार रात को हुए एमटीवी यूरोप म्यूज़िक अवार्ड्स (ईएमए) में भी बॉलीवुड सुंदरी दीपिका पादुकोण के जलवे छाए रहे... लेकिन हॉलीवुड की फिल्म 'xXx: द रिटर्न ऑफ ज़ैन्डर केज' में निभाई भूमिका की वजह से ईएमए में पहुंचीं दीपिका ने देसी लुक को बनाए रखा और दिलों को जीत लिया... डिज़ाइनर मोनिशा जयसिंह द्वारा तैयार की पोशाक में दीपिका पादुकोण बेहद सुंदर दिख रही थीं...
 
चित्र सौजन्य : एएफपी

मिलिटरी स्टाइल के काले तथा हरे रंग की पोशाक में दीपिका पादुकोण ने 'xXx: द रिटर्न ऑफ ज़ैन्डर केज' में निभाई अपनी भूमिका 'सेरेना उंगर' की तस्वीरों को याद दिला दिया...
 
चित्र सौजन्य : एएफपी

मोनिशा जयसिंह ने यह पोशाक सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट शालीना नाथानी के साथ मिलकर तैयार की, जिसमें साइड स्लिट वाली लंबी स्कर्ट, एक चौड़ी बेल्ट, झिलमिलाता हरा बस्टियर और लटकन वाले झुमके शामिल थे...
 
चित्र सौजन्य : एएफपी

हॉलीवुड सुपरस्टार विन डीज़ल के साथ की हुई फिल्म के प्रमोशन में जुटीं दीपिका पादुकोण ने कनाडाई गायक-गीतकार 'द वीकेंड' को बेस्ट म्यूज़िक वीडियो अवार्ड भी दिया, जिसमें उनका साथ दिया 'वैम्पायर डायरीज़' की स्टार नीना डोबरेव ने...
 
दीपिका ने DNA से कहा कि पुरस्कार दिए जाने के लिए मुझसे कहा जाना 'सुखद आश्चर्य' था...

इसके अलावा स्टेज से अलग जाकर भी दीपिका और नीना ने कुछ तस्वीरें खिंचवाईं...
 
 

A photo posted by Nina Dobrev (@ninadobrev) on


शो के दौरान ड्रेक, जस्टिन बीबर, शॉन मेन्डेस तथा 'द वीकेंड' ही सबसे बड़े विजेता रहे, और स्टेज पर परफॉर्म करने वालों में गायक-गीतकार ब्रूनो मार्स प्रमुख रहे...
 
चित्र सौजन्य : एएफपी

...और अमेरिकन रॉकबैंड 'ग्रीन डे' भी...
 
चित्र सौजन्य : एएफपी

कुछ ही महीने पहले दीपिका पादुकोण को 'वैनिटी फेयर' ने उन सितारों में शुमार किया था, जिनके आने वाले वक्त में 'छा जाने' की उम्मीदें हैं, और दीपिका पादुकोण ने उम्मीदों पर खरा उतरकर दिखाया है...

'xXx: द रिटर्न ऑफ ज़ैन्डर केज' वर्ष 2017 में 19 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है... इधर, हिन्दुस्तान में दीपिका जल्द ही संजय लीला भंसाली की 'रानी पद्मावती' में शीर्षक भूमिका निभाती दिखेंगी, जिसमें शाहिद कपूर और रणवीर सिंह भी प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दीपिका पादुकोण, दीपिका पादुकोन, एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवार्ड्स, मोनिशा जयसिंह, XXx - द रिटर्न ऑफ ज़ैन्डर केज, ट्रिपल एक्स - द रिटर्न ऑफ ज़ैन्डर केज, Deepika Padukone, Mtv Europe Music Awards, Monisha Jaising, XXx - The Return Of Xander Cage
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com