विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2016

'ट्रिपल एक्स' का ट्रेलर रिलीज, विन के जादू के बीच दीपिका पादुकोण को ढूंढती रहेंगी नजरें

'ट्रिपल एक्स' का ट्रेलर रिलीज, विन के जादू के बीच दीपिका पादुकोण को ढूंढती रहेंगी नजरें
ट्रिपल एक्स : द रिटर्न ऑफ जैन्डर केज फिल्म के दृश्य से ली गई तस्वीर
नई दिल्ली: बॉलीवुड में सुपरहिट दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स : द रिटर्न ऑफ जैन्डर केज’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। दीपिका ने इसे अपने ट्विटर पेज पर शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है। हालांकि दीपिका के फैन्स को इस ट्रेलर को देख थोड़ी निराशा हो सकती है। पूरे ट्रेलर में वह हल्की-हल्की झलक में दिखाई देती हैं। डायरेक्टर डीजे करूजो की इस फिल्म में दीपिका सेरेना का रोल निभा रही हैं, जो केज (विन डीजल) की गर्लफ्रेंड हैं और एक शिकारी भी।

इस फिल्म में विन डीजल, डॉनी येन, टोनी जा, निना डॉबरेव, रोरी मकेन, रबी रोज और सैम्युएल एल जैक्सन जैसे सितारे भी दीपिका के साथ हैं। ‘ट्रिपल एक्स : द रिटर्न ऑफ जैन्डर केज’ 20 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दीपिका पादुकोण, ट्रिपल एक्स : द रिटर्न ऑफ जैन्डर केज, विन डीजल, Deepika Padukone, XXx 3
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com