विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2017

दीपिका पादुकोण और विन डीजल का फिल्‍म xXx 3 के प्रीमियर में लुंगी डांस, देखें फोटो

दीपिका पादुकोण और विन डीजल का फिल्‍म xXx 3 के प्रीमियर में लुंगी डांस, देखें फोटो
फिल्‍म xXx 3 के प्रीमियर में दीपिका पादुकोण और विन डीजल
नई दिल्‍ली: विन डीजल के भारत आते ही उनका जबरदस्‍त तरीके से स्‍वागत किया गया तो इसके बदते में विन भी इंडियन स्‍टाइल में अपने आप को रंगने में कहीं भी पीछे नहीं रहे. चाहे अपनी को-स्‍टार दीपिका की तारीफ में कसीदे पढ़ने हो या फिर लुंगी पहन कर फेमस लुंगी डांस करना हो, विन डीजल ने अपनी फिल्‍म के प्रामेशन के दौरान कोई भी कसर नहीं छोड़ी. गुरुवार को मुंबई में इस फिल्‍म का प्रीमियर आयोजित किया गया और इस प्रीमियर में कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की.

दीपिका पादुकोण की इस पहली हॉलीवुड फिल्‍म 'एक्‍सएक्‍सएक्‍स: द रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज' के इस प्रीमियर में उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ ही फिल्‍म 'पद्मावती' में दीपिका के पति का किरदार निभा रहे शाहिद कपूर के अलावा हुमा कुरैशी, कीर्ती सनन, काल्कि कोचलिन, नील नितिन मुकेश, इरफान खान जैसे कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे. हॉलीवुड एक्‍टर विन डीजल और इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर डी जे कारुसो को भारत में काफी अच्‍छा स्‍वागत मिला है.

प्रीमियर की शुरुआत में दीपिका और विन ने अपने फैन्‍स से बातें की और दीपिका ने अपनी फिल्‍म 'चेन्‍नई एक्‍सप्रेस' का प्रसिद्ध लुंगी डांस भी किया. लेकिन दीपिका इस लुंगी डांस में अकेले नहीं थीं बल्कि विन डीजल ने उनका पूरा साथ दिया.
 
deepika padukon

दीपिका अपने गोल्‍डन गाउन ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं.
 
deepika padukon

रणवीर सिंह भी इस प्रीमियर में अपने जाने पहचाने अंदाज में पहुंचे. अपनी एनर्जी के लिए जाने वाले रणवीर भी काफी एनर्जी के साथ आए.
 
xxx india primiere

जल्‍द ही फिल्‍म 'पद्मावती' में पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ नजर आने वाले शाहिद कपूर भी यहां आए.
 
xxx india primiere

दीपिका पादुकोण और विन डीजल के साथ ही इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर डी जे कारुसो मैक्‍सिको और लंदन के बाद भारत में अपनी फिल्‍म का प्रचार करने आए हैं. यह फिल्‍म 14 जनवरी को भारत में और 19 जनवरी को दुनियाभर में रिलीज हो रही है.
 
xxx india primiere

इस मौके पर काल्कि कोचलिन, करण जौहर और फिल्‍म 'पीकू' में दीपिका के को-स्‍टार रहे इरफान खान भी यहां पहुंचे.
 
xxx india primiere

पिछले हफ्ते दीपिका अपनी इस हॉलीवुड का प्रचार करने गोल्‍डन ग्‍लोब्‍स अवॉर्ड के बाद हुई पार्टी में भी पहुंची. बता दें कि यह फिल्‍म इस सीरीज की तीसरी फिल्‍म है. दीपिका इस फिल्‍म में सेरेना का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्‍म में दीपिका हॉलीवुड स्‍टाइल का एक्‍शन करते हुए नजर आएंगी.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Deepika Padukone, Vin Diesel, XXx - The Return Of Xander Cage, Xxx Indian Primiere, Ranveer Singh, Shahid Kapoor, Padhmavati, Bollywood News In Hindi, दीपिका पादुकोण, विन डीजल, दीपिका पादुकोण विन डीजल, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, Xxx : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com