
फिल्म xXx 3 के प्रीमियर में दीपिका पादुकोण और विन डीजल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दीपिका ने किया 'चेन्नई एक्सप्रेस' के गाने लु्ंगी डांस पर डांस
विन डीजल ने भी भारत आकर पहनी लुंगी
14 जनवरी को भारत में और 19 को दुनिया में रिलीज हो रही है यह फिल्म
दीपिका पादुकोण की इस पहली हॉलीवुड फिल्म 'एक्सएक्सएक्स: द रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज' के इस प्रीमियर में उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ ही फिल्म 'पद्मावती' में दीपिका के पति का किरदार निभा रहे शाहिद कपूर के अलावा हुमा कुरैशी, कीर्ती सनन, काल्कि कोचलिन, नील नितिन मुकेश, इरफान खान जैसे कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे. हॉलीवुड एक्टर विन डीजल और इस फिल्म के डायरेक्टर डी जे कारुसो को भारत में काफी अच्छा स्वागत मिला है.
प्रीमियर की शुरुआत में दीपिका और विन ने अपने फैन्स से बातें की और दीपिका ने अपनी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' का प्रसिद्ध लुंगी डांस भी किया. लेकिन दीपिका इस लुंगी डांस में अकेले नहीं थीं बल्कि विन डीजल ने उनका पूरा साथ दिया.

दीपिका अपने गोल्डन गाउन ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं.

रणवीर सिंह भी इस प्रीमियर में अपने जाने पहचाने अंदाज में पहुंचे. अपनी एनर्जी के लिए जाने वाले रणवीर भी काफी एनर्जी के साथ आए.

जल्द ही फिल्म 'पद्मावती' में पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ नजर आने वाले शाहिद कपूर भी यहां आए.

दीपिका पादुकोण और विन डीजल के साथ ही इस फिल्म के डायरेक्टर डी जे कारुसो मैक्सिको और लंदन के बाद भारत में अपनी फिल्म का प्रचार करने आए हैं. यह फिल्म 14 जनवरी को भारत में और 19 जनवरी को दुनियाभर में रिलीज हो रही है.

इस मौके पर काल्कि कोचलिन, करण जौहर और फिल्म 'पीकू' में दीपिका के को-स्टार रहे इरफान खान भी यहां पहुंचे.

पिछले हफ्ते दीपिका अपनी इस हॉलीवुड का प्रचार करने गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड के बाद हुई पार्टी में भी पहुंची. बता दें कि यह फिल्म इस सीरीज की तीसरी फिल्म है. दीपिका इस फिल्म में सेरेना का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म में दीपिका हॉलीवुड स्टाइल का एक्शन करते हुए नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Deepika Padukone, Vin Diesel, XXx - The Return Of Xander Cage, Xxx Indian Primiere, Ranveer Singh, Shahid Kapoor, Padhmavati, Bollywood News In Hindi, दीपिका पादुकोण, विन डीजल, दीपिका पादुकोण विन डीजल, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, Xxx : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज