विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2017

पक्की खबर: 'xXx 4' में एक बार फिर विन डीजल के साथ दिखेंगी दीपिका पादुकोण

डायरेक्टर के ट्वीट पर बॉलीवुड अदाकार दीपिका पादुकोण के एक फैन ने उनसे पूछ लिया था कि क्या इस फिल्म में सेरेना उंगर उर्फ दीपिका भी होंगी. 

पक्की खबर: 'xXx 4' में एक बार फिर विन डीजल के साथ दिखेंगी दीपिका पादुकोण
हॉलीवुड में अपने अभि‍नय का परचम लहरा चुकी दीपिका पादुकोण जल्द ही हॉलीवुड फिल्म फिल्म xXx4 में नजर आएंगी. इस बात की पुष्टि‍ खुद xXx के डॉयरेक्टर डी जे कारुसो ने ट्विटर पर की है. डॉयरेक्टर डी जे ने अपने ट्विटर पर यह जानकारी दी थी कि वे अगले हफ्ते एक मीटिंग करेगे, जिसमें xXx4 फिल्म की कहानी और शूटिंग डेट पर चर्चा होगी. डायरेक्टर के इस ट्वीट पर बॉलीवुड अदाकार दीपिका पादुकोण के एक फैन ने उनसे पूछ लिया था कि क्या इस फिल्म में सेरेना उंगर उर्फ दीपिका भी होंगी.  इस सवाल का जवाब देते हुए डी जे ने लिखा, ओह यस. गौरतलब है कि दीपिका इससे पहले हॉलीवुड फिल्म ‘xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में अपने अभि‍नय का जलवा बिखेर चुकी हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस अच्छा काम किया था. इस फिल्म ने तकरीबन 308 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: