दीपिका पादुकोण (फाइल फोटो)
गुड़गांव:
आपकी फेवरिट और स्टालिश एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का कहना है कि उनका पर्सनल स्टाइल बेहद ही बोरिंग है। अब आप भले ही उनकी इस बात से इत्तेफाक न रखते हों लेकिन हाल ही में उन्होंने ऐसा कहा।
'अपने लुक के लिए डिजाइनर्स की मदद लेती हूं'
दीपिका का कहना है कि अपने लुक में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए वह अपने स्टाइलिस्ट की मदद लेती हैं। शनिवार को 'ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर 2015' के पहले दिन अपनी आगामी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के गीत लॉन्च के मौके पर दीपिका ने कहा- मेरा निजी स्टाइल बोरिंग है। मुझे नहीं लगता की मेरा कोई व्यक्तिगत स्टाइल सेंस है। इसलिए मैं अपने लुक के लिए अंजू मोदी जैसे डिजाइनर्स की मदद लेती हूं, जिनका काम बेहतरीन है।
'मेरे वार्डरोब में केवल जींस और टॉप'
दीपिका ने कहा- हमें रेड कार्पेट से लेकर फिल्म शूट, विज्ञापन या फिल्म प्रीमियर जैसे किसी न किसी मौके के लिए स्टाइलिश होना पड़ता है और उस खास मौके के अनुसार तैयार होना पड़ता है। इसलिए मेरे वार्डरोब में केवल जींस और टॉप ही होते हैं। रोजमर्रा के सजने-संवरने पर मैं ज्यादा ध्यान नहीं देती। दीपिका ने कहा कि रोजमर्रा में वह आरामदायक कपड़ों को ज्यादा तरजीह देती हैं।
'अपने लुक के लिए डिजाइनर्स की मदद लेती हूं'
दीपिका का कहना है कि अपने लुक में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए वह अपने स्टाइलिस्ट की मदद लेती हैं। शनिवार को 'ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर 2015' के पहले दिन अपनी आगामी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के गीत लॉन्च के मौके पर दीपिका ने कहा- मेरा निजी स्टाइल बोरिंग है। मुझे नहीं लगता की मेरा कोई व्यक्तिगत स्टाइल सेंस है। इसलिए मैं अपने लुक के लिए अंजू मोदी जैसे डिजाइनर्स की मदद लेती हूं, जिनका काम बेहतरीन है।
'मेरे वार्डरोब में केवल जींस और टॉप'
दीपिका ने कहा- हमें रेड कार्पेट से लेकर फिल्म शूट, विज्ञापन या फिल्म प्रीमियर जैसे किसी न किसी मौके के लिए स्टाइलिश होना पड़ता है और उस खास मौके के अनुसार तैयार होना पड़ता है। इसलिए मेरे वार्डरोब में केवल जींस और टॉप ही होते हैं। रोजमर्रा के सजने-संवरने पर मैं ज्यादा ध्यान नहीं देती। दीपिका ने कहा कि रोजमर्रा में वह आरामदायक कपड़ों को ज्यादा तरजीह देती हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं