
दीपिका पादुकोण बैडमिंटन और बास्केटबॉल जैसे गेम खेलती रही हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बैडमिंटर स्टार सायना नेहवाल और पी वी सिंधू पर बन रही है बायोपिक
सायना नेहवाल की बायोपिक में नजर आएंगी श्रद्धा कपूर
पी वी सिंधू पर बोयापिक बना रहे हैं सोनू सूद
दीपिका ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास किसी भी बायोपिक का प्रस्ताव कभी नहीं आया. हालांकि, मेरी पृष्ठभूमि बैडमिंटन की है लेकिन किसी भी बायोपिक के लिए मुझसे संपर्क नहीं किया गया.'अभिनेत्री ने मॉडलिंग और फिल्मों में कदम रखने से पहले कुछ सालों तक बैडमिंटन खेला था.
श्रद्धा कपूर को सायना का किरदार निभाने का मौका मिला है. इस फिल्म को अमोल गुप्ते द्वारा निर्देशित किया जाएगा. इस किरदार को लेकर श्रद्धा काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं. श्रद्धा ने ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि की थी.
SAINA NEHWAL - The former World no 1 badminton player. An Indian girl. An inspiration to millions. A youth icon in the truest sense. @NSaina pic.twitter.com/ZvXfAp7X7J
— RIYA SOMANI (@ShraddhaKapoor) April 26, 2017
वहीं बैडमिंटर स्टार पी वी सिंधु पर एक्टर फिल्ममेकर सोनू सूद फिल्म प्रोड्यूसर कर रहे हैं लेकिन इस फिल्म के लिए वह किसे चुन रहे हैं इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है.
हाल ही में दीपिका न्यूयॉर्क में हुए मेट गाला में नजर आईं. दीपिका ने मेट गाला 2017 के रेड कारपेट पर अपना डेब्यू किया और वाइट कलर के टॉमी हिल फिगर गाउन में नजर आईं. इंटरनेट को भी दीपिका पादुकोण का यह लुक खासा पसंद आया है. दीपिका यहां साटिन के सादा लेकिन खूबसूरत गाउन में नजर आईं जिसका बेक लुक काफी स्टाइलिश था.

दीपिका का फिलहाल फिल्म 'पद्मावती' पर ध्यान है और वह प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल के लिए कान के दौरे को देख रही हैं. वहां वह कास्मेटिक कंपनी लोरियल पेरिस की ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर जाएंगी. अभिनेत्री को हाल ही में इस कंपनी का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है. दीपिका के अलावा भारत की ओर से ऐश्वर्या राय बच्चन और सोनम कपूर कान्स में रेड कार्पेट पर नजर आएंगी.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं