खुद को गलती से प्रियंका चोपड़ा समझे जाने पर दीपिका पादुकोण ने विदेशी मीडिया को बताया नस्‍लभेदी

‘एक ही रंग के दो लोग एक ही व्यक्ति नहीं हो सकते. इसलिए उनको प्रोत्साहित करने की बजाय आप साथी भारतीयों को उनको बुलाकर इसकी जानकारी देनी चाहिए.’

खुद को गलती से प्रियंका चोपड़ा समझे जाने पर दीपिका पादुकोण ने विदेशी मीडिया को बताया नस्‍लभेदी

दीपिका पादुकोण (फाइल फोटो)

मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि जब विदेशी मीडिया उनको गलती से प्रियंका चोपड़ा समझ लेता है तब उसका रवैया ना सिर्फ उनकी अज्ञानता बल्कि नस्लवाद को भी दर्शाता है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया आम तौर पर दीपिका को ‘क्वांटिको’ स्टार समझ लेता है और कई बार मीडियाकर्मियों ने उनको प्रियंका कहकर भी बुलाया है.

 
deepika padukone 650


उन्होंने कहा, ‘सिर्फ मुझे ही बुरा नहीं लगता है. यहां बैठे आप सभी को बुरा लगना चाहिए. यह केवल अज्ञानता नहीं बल्कि नस्लवाद है.’ लॉरियल के एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, ‘एक ही रंग के दो लोग एक ही व्यक्ति नहीं हो सकते. इसलिए उनको प्रोत्साहित करने की बजाय आप साथी भारतीयों को उनको बुलाकर इसकी जानकारी देनी चाहिए.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com