प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोटो)
मुंबई:
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि 'बाजीराव मस्तानी' में उनके लिए काशीबाई का किरदार निभाना काफी चुनौतीपूर्ण रहा। प्रियंका ने यह भी कहा कि दीपिका और रणवीर जैसे कलाकारों के होते हुए भी उन्होंने यह फिल्म केवल निर्देशक संजय लीला भंसाली के लिए की है।
भंसाली मेरे पास पटकथा लेकर आए थे
प्रियंका ने कहा कि मैंने यह फिल्म भंसाली के लिए की। मैं जानती हूं कि मस्तानी के किरदार में दीपिका हैं और बाजीराव के किरदार में रणवीर, तो फिर मैंने यह फिल्म क्यों की? उन्होंने कहा कि मैं बता दूं कि इस फिल्म के लिए चुनी जाने वाली मैं पहली एक्ट्रेस थी। मुझे याद है कि भंसाली मेरे पास इस पटकथा के साथ आए थे और वह चाहते थे कि मैं यह फिल्म करूं। प्रियंका के मुताबिक, उन्हें काशीबाई का किरदार काफी दिलचस्प लगा।
18 दिसंबर को रिलीज होगी 'बाजीराव मस्तानी'
उन्होंने कहा कि यह एक स्त्री चरित्र है और मेरे लिए यह किरदार निभाना काफी चुनौतीपूर्ण था। फिल्म काफी खास है और इसका हिस्सा बनने के लिए मैं बेहद उत्साहित थी। प्रियंका ने इस फिल्म में बाजीराव की पहली पत्नी काशीबाई के किरदार को निभाया है। यह फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होगी।
भंसाली मेरे पास पटकथा लेकर आए थे
प्रियंका ने कहा कि मैंने यह फिल्म भंसाली के लिए की। मैं जानती हूं कि मस्तानी के किरदार में दीपिका हैं और बाजीराव के किरदार में रणवीर, तो फिर मैंने यह फिल्म क्यों की? उन्होंने कहा कि मैं बता दूं कि इस फिल्म के लिए चुनी जाने वाली मैं पहली एक्ट्रेस थी। मुझे याद है कि भंसाली मेरे पास इस पटकथा के साथ आए थे और वह चाहते थे कि मैं यह फिल्म करूं। प्रियंका के मुताबिक, उन्हें काशीबाई का किरदार काफी दिलचस्प लगा।
18 दिसंबर को रिलीज होगी 'बाजीराव मस्तानी'
उन्होंने कहा कि यह एक स्त्री चरित्र है और मेरे लिए यह किरदार निभाना काफी चुनौतीपूर्ण था। फिल्म काफी खास है और इसका हिस्सा बनने के लिए मैं बेहद उत्साहित थी। प्रियंका ने इस फिल्म में बाजीराव की पहली पत्नी काशीबाई के किरदार को निभाया है। यह फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रियंका चोपड़ा, फिल्म, बाजीराव मस्तानी, संजय लीला भंसाली, Priyanka Chopra, Film, Baji Rao Mastani, Sanjay Leela Bhansali