विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2017

दर्शील सफारी फिल्‍म 'क्‍विकी' के साथ कर रहे हैं बड़े पर्दे पर वापसी

दर्शील सफारी फिल्‍म 'क्‍विकी' के साथ कर रहे हैं बड़े पर्दे पर वापसी
अपनी नई फिल्‍म 'क्‍विकी' में कुछ ऐसे नजर आएंगे दर्शील सफारी.
नई दिल्‍ली: आपको फिल्‍म 'तारे जमीन पर' का वो नन्‍हां ईशान याद ही होगा, जिसने ऑटिज्‍म से जूझते बच्‍चों की कहानी आपके सामने रखी थी. इस फिल्‍म में नन्‍हें ईशान का किरदार निभाने वाले दर्शील सफारी अब बड़े हो गए हैं और जल्‍द ही एक फिल्‍म में नजर आने वाले हैं. आमिर खान की फिल्म 'तारें जमीन पर' में दर्शील की एक्टिंग को सभी ने काफी सराहा था, लेकिन अपने नए लुक में नजर आ रहे दर्शील काफी बदल गए हैं. दर्शील सफारी फिल्म 'क्‍विकी' के साथ बॉलीवुड में अपनी वापसी करने वाले हैं. मंगलवार को दर्शील की इस नई फिल्‍म का पोस्‍टर ट्रेड एनलिस्‍ट तरण आदर्श ने पोस्‍ट किया. हो सकता है कि दर्शील को इस नए लुक में देखकर आपको पहचानने में थोड़ी मुश्किल भी हो.

दर्शील की यह फिल्‍म एक टीनेज लव स्टोरी है. इस फिल्म का पोस्टर मंगलवार को रिलीज किया गया है. फिल्म के पोस्टर पर लिखा है, ' बफरिंग, नो सफरिंग. इसके अलावा यह कहानी सच्ची भावनाओं पर आधारित है.' पोस्टर के बैकग्राउण्ड बहुत से शब्द लिखे हुए दिखाई दे रहे हैं. आमिर की 'तारे जमीन पर' के बाद दर्शील फिल्‍म 'बम बम बोले' में भी नजर आ चुके हैं.



दर्शील सफारी, कॉरियोग्राफर शामक डावर के स्‍टूडेंट रहे हैं और आमिर ने इसी डांस क्‍लास से दर्शील को अपनी फिल्‍म के लिए पसंद भी किया था. दर्शील की  एक्टिंग को शुरुआत से ही काफी पसंद किया जाता रहा है लेकिन बॉलीवुड में बाल कलाकार के रूप में सफलता पाने वाले बहुत कम लोग ही बड़े होकर भी स्‍टार बन पाए हैं.



फिल्म क्‍विकी' का निर्देशन प्रदीप अल्तुरी कर रहे हैं. वहीं टोनी डिसूजा, अमूल विकास मोहन और नितिन उपाध्यय इस ​फिल्म को मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Darsheel Safary, Quickie, Tare Zameen Par, दर्शील सफारी, क्‍विकी, तारे जमीन पर, आमिर खान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com