विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2015

नाथूराम गोडसे पर बन रही फ़िल्म के प्रदर्शन पर रोक

मुंबई: पुणे की एक अदालत ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे पर बन रही फ़िल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। याचिका में आरोप लगाया गया था कि यह फ़िल्म लोगों को सांप्रदायिक आधार पर उसका सकती है।

पुणे के सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत पाटिल ने याचिका दायर करके अखिल भारतीय हिंदू महासभा द्वारा बनाई जा रही फ़िल्म पर पाबंदी की मांग की थी।

कोर्ट से पांच बार नोटिस भेजने के बावजूद फ़िल्म की टीम की ओर से कोई अदालत में हाज़िर नहीं हुआ, जिसके बाद कोर्ट ने गुरुवार को अपना फ़ैसला सुना दिया।

फ़िल्म का नाम 'देश भक्त नाथूराम गोडसे' रखे जाने का प्रस्ताव है। ये फ़िल्म इसी साल 30 जनवरी को रिलीज़ होनी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाथूराम गोडसे, पुणे, गोडसे पर फिल्म, अखिल भारतीय हिंदू महासभा, हिंदू महासभा, Nathuram Godse, Pune, Film On Godse, Hindu Mahasabha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com