
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'कमांडो 2' ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर की 6.19 करोड़ की कमाई
फिल्म ने अभी तक 15.75 करोड़ रुपये की कमाई की है
3 मार्च को रिलीज हुई है विद्युत जामवाल की फिल्म 'कमांडो 2'
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने कहा, 'मैं शुक्रवार से संग्रह में 40 फीसदी का इजाफा देखकर खुश हूं. यह संकेत देता है कि लोग फिल्म से खुश हैं. फिल्म आगे भी अच्छा करेगी.'
विद्युत जामवाल, ईशा गुप्ता और अदा शर्मा की यह फिल्म डायरेक्टर देवेन भोजानी ने डायरेक्ट की है. देवेन भोजानी प्रसिद्ध टीवी सीरियल 'साराभाई वर्सेस साराभाई' का भी निर्देशन कर चुके हैं.
बता दें कि इस फिल्म में विद्युत जामवाल के एक्शन की काफी तारीफ की जा रही है. इसी बीच हॉलीवुड फिल्म 'लोगन' रिलीज हुई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. तरण आदर्श के अनुसार अभी तक यह फिल्म बॉक्स ऑफिसर पर 17 करोड़ की कमाई कर चुकी है. रविवार को इस फिल्म ने 6.60 करोड़ की कमाई की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं