
'इस प्यार को क्या नाम दूं 3' में बरुण सोबती 'अद्वय' और ऋतु शिवपुरी 'इंद्राणी' का किरदार निभा रही हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'इस प्यार को क्या नाम दूं 3' के स्टार्स के बीच कोल्ड वॉर की खबरें
एक-दूसरे को पसंद नहीं करते बरुण सोबती और ऋतु शिवपुरी!
फिल्मों के बाद टीवी की दुनिया में उतरीं ऋतु शो में नेगेटिव किरदार में हैं
हालांकि, ऋतु ने इन सभी खबरों को खारिज किया है. इंटरव्यू में उन्होंने साफ किया कि उनके और बरुण के बीच कोई टेंशन नहीं है. यहां तक कि ऋतु ने बरुण की तारीफ करते हुए कहा कि, 'मैं उनके काम की प्रशंसक हूं. बरुण काम को लेकर बेहद ही गंभीर रहते हैं'.
बताते चलें कि, 'इस प्यार को क्या नाम दूं' के पहले सीजन में बरुण सोबती ने लीड रोल निभाया था. पहले सीजन में वे सनाया ईरानी के साथ नजर आए थे. शो के दूसरे सीजन में अविनाश सचदेव और श्रेनु पारीख अहम रोल में थे. तीसरे सीजन के जरिए बरुण टीवी दुनिया में वापसी कर चुके हैं. इस नए सीजन को दर्शकों से बेहद प्यार मिल रहा है. शो में बरुण की जोड़ी शिवानी तोमर के साथ जमी है.
वहीं, ऋतु शिवपुरी बॉलीवुड का चर्चित चेहरा रही हैं. उन्होंने 1993 में फिल्म 'आखें' से डेब्यू किया था. हम सब चोर हैं (1995), हद कर दी आपने (2000), लज्जा (2001), शक्ति: द पावर (2002) जैसी फिल्मों में ऋतु नजर आ चुकी हैं. टीवी की दुनिया में उन्होंने 'इस प्यार को क्या नाम दूं 3' से कदम रखा. शो में वह इंद्रानी यश नारायण का किरदार निभा रही हैं.
VIDEO: जानें क्या खास है टीवी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना की फिल्म 'गुड़गांव' में...
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं