
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कॉमेडियन चंदन प्रभाकर ने बेटी के साथ शेयर की अपनी पहली फोटो
अप्रैल, 2015 में नंदनी खन्ना से की चंदन प्रभाकर ने शादी
फ्लाइट में कपिल से झगड़े के बाद चंदन ने भी किया है शो का बायकॉट
दो दिन पहले चंदन ने अपने पिता बनने की यह खबर सोशल मीडिया पर साझा की है. चंदन ने अपने इस पोस्ट में लिखा, ' क्या सुहानी सुबह है, अगर में शब्दों में लिखुंगा तो यह मेरी असीम भावनाओं को सीमाओं में बांध देगा. लेकिन मैं फिर भी इसे पूरी दुनिया से बांटना चाहता हूं. हां, यह पिता बनने की भावनाएं हैं. मैं अब एक बेटी का पिता हूं. धन्यवाद ईश्वर.'
रविवार को चंदन ने अपनी बेटी के साथ अपनी पहली फोटो भी शेयर की है. बता दें कि चंदन प्रभाकर की शादी अप्रैल, 2015 में नंदनी खन्ना से हुई थी.
I really don't know what to say.May God give u strength my friend @haanjichandan .Beautiful couple.Stay happy pic.twitter.com/vonpkRnk9p
— KAPIL (@KapilSharmaK9) May 11, 2015
बताते चलें कि पिछले सप्ताह द कपिल शर्मा शो की टीआरपी में काफी गिरावट आई थी. पिछले सप्ताह के दोनों एपिसोड को यूट्यूब पर काफी ज्यादा नापसंद किया गया. कपिल और सुनील ग्रोवर व उनकी टीम के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब मेलबॉर्न से मुंबई की फ्लाइट में नशे की हालत में कपिल ने अपनी टीम को बुरा भला कहा, खबरें यह भी आईं कि कपिल ने सुनील पर अपना जूता फेंक दिया था और चंदन प्रभाकर समेत सभी लोगों पर चिल्लाये थे.
इस घटना के बाद कपिल ने फेसबुक पर इसे अपना फैमिली मैटर बताया, ट्विटर पर उन्होंने सुनील से माफी मांगी. हालांकि कपिल की माफी पर सुनील ने उन्हें लोगों का सम्मान करने की नसीहत दी थी. एक दिन पहले सुनील ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए अपने प्रशंसकों को उनके प्यार के लिए शुक्रिया कहा था, उन्होंने यह भी लिखा था कि वह अच्छे काम में खुद को लगाना चाहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं