विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2013

वयस्क होना चाहिए 'रज्जो' का नायक : सेंसर बोर्ड

वयस्क होना चाहिए 'रज्जो' का नायक : सेंसर बोर्ड
'रज्जो' फिल्म का एक दृश्य
नई दिल्ली:

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने आने वाली फिल्म 'रज्जो' के फिल्माकार और निर्माताओं को सलाह दी है कि पर्दे पर फिल्म के नायक की उम्र 18 के बजाए 21 वर्ष दिखाई जाए।

आने वाले शुक्रवार को प्रदर्शित हो रही फिल्म में अभिनेत्री कंगना रनौत ने 24 साल की नर्तकी का किरदार निभाया है, जो 18 साल के युवक चंदू से विवाह करती है।

फिल्म के एक करीबी सूत्र ने बताया कि सेंसर बोर्ड का कहना है कि नायक की उम्र 18 होने से युवाओं में गलत संदेश जाएगा, इसलिए इसे बढ़ाकर 21 साल किया जाना चाहिए।

निर्देशक विश्वास पाटिल ने कहा, मैं सेंसेर बोर्ड के फैसले का सम्मान करता हूं। भाग्य से फिल्म में एक भी दृश्य ऐसा नहीं है, जिसमें कंगना और पारस अरोड़ा (चंदू) उम्र का जिक्र कर रहे हों।

उन्होंने कहा, ऐसा इसलिए था कि मैंने जयंत पवार की एक लघुकथा पर यह फिल्म बनाई, फिल्म के प्रदर्शित होते ही मैं सेंसर बोर्ड को पत्र लिखूंगा।

फोर पिलर्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म 'रज्जो' नृत्य-संगीत प्रधान फिल्म है और उम्मीद की जा रही है कि यह हर प्रकार के दर्शक वर्ग को पसंद आएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com