
सचिन के साथ अमिताभ, अभिषेक, मुकेश और नीता अंबानी (फाइल फोटो)
मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन बीते दो दिन हो गए हैं, लेकिन उन्हें बधाइयां अभी भी मिल रही हैं। फैन्स के साथ ही सेलिब्रिटीज भी न केवल उनके लिए ट्वीट कर रहे हैं, बल्कि क्रिकेट में उनके योगादन की चर्चा भी कर रहे हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी रविवार को सचिन के जन्मदिन के मौके पर 3 ट्वीट करके उन्हें शुभकामना दी थी, लेकिन वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने सोमवार रात को भी एक ट्वीट किया और सचिन को देश की धरोहर बताया।
अमिताभ ने लिखा, "सचिन को बधाई देते हुए नहीं थकता...!! एक धरोहर!!"
इससे पहले बिगबी ने रविवार को ट्वीट किया था, "जन्मदिन की बधाई सचिन। हमारा गर्व और सम्मान। आपने हमें गौरवान्वित किया है।"
अब 'पिंक' में नजर आएंगे बिगबी
अमिताभ इन दिनों शुजीत सरकार द्वारा बनाई जा रही फिल्म 'पिंक' में एक वकील की भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म में तापसी पन्नू भी हैं। बिगबी सुजॉय घोष की फिल्म 'टीई3एन' में विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ भी नजदर आएंगे।
बाल श्रम को लेकर किया था ट्वीट
महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों से आग्रह किया है कि वे इस दुनिया को बच्चों के लिए एक बेहतर जगह बनाने में योगदान देते हुए कामगारों के तौर पर उनकी भर्ती न करें। अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, "हम सभी के पास दुनिया को बच्चों के लिए बेहतर जगह बनाने की शक्ति है। कृपया उन्हें कामगार न बनाएं।"
अनिल कपूर ने बताया था 'गेमचेंजर'
अभिनेता अनिल कपूर ने भी ट्वीट कर कहा था, "वह गेमचेंजर हैं, इतिहास रचने वाले हैं, हीरे जैसे बहुमूल्य हैं। जन्मदिन की बधाई सचिन। आप हमेशा महान रहेंगे।"
अमिताभ ने लिखा, "सचिन को बधाई देते हुए नहीं थकता...!! एक धरोहर!!"
T 2237 - Cannot get enough of wishing THE MAN .. Sachin !! A treasure !! pic.twitter.com/SGR4sW2ETS
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 25, 2016
इससे पहले बिगबी ने रविवार को ट्वीट किया था, "जन्मदिन की बधाई सचिन। हमारा गर्व और सम्मान। आपने हमें गौरवान्वित किया है।"
T 2235 -HAPPY BIRTHDAY SACHIN .. OUR PRIDE AND OUR HONOUR !! pic.twitter.com/zpI5ZQfIgf
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 23, 2016
अब 'पिंक' में नजर आएंगे बिगबी
अमिताभ इन दिनों शुजीत सरकार द्वारा बनाई जा रही फिल्म 'पिंक' में एक वकील की भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म में तापसी पन्नू भी हैं। बिगबी सुजॉय घोष की फिल्म 'टीई3एन' में विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ भी नजदर आएंगे।
बाल श्रम को लेकर किया था ट्वीट
महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों से आग्रह किया है कि वे इस दुनिया को बच्चों के लिए एक बेहतर जगह बनाने में योगदान देते हुए कामगारों के तौर पर उनकी भर्ती न करें। अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, "हम सभी के पास दुनिया को बच्चों के लिए बेहतर जगह बनाने की शक्ति है। कृपया उन्हें कामगार न बनाएं।"
अनिल कपूर ने बताया था 'गेमचेंजर'
अभिनेता अनिल कपूर ने भी ट्वीट कर कहा था, "वह गेमचेंजर हैं, इतिहास रचने वाले हैं, हीरे जैसे बहुमूल्य हैं। जन्मदिन की बधाई सचिन। आप हमेशा महान रहेंगे।"
He is a game changer, a creator of history & a gem of a person. Happy Birthday @sachin_rt. U will always be a legend pic.twitter.com/A5koyzOM2D
— Jai Singh Rathore (@AnilKapoor) April 24, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, अमिताभ-सचिन, बॉलीवुड, सचिन का जन्मदिन, सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन, बिगबी, मास्टर-ब्लास्टर, Amitabh Bachchan, Sachin Tendulkar, Amitabh-sachin, Bollywood, Sachin Tendulkar Birthday