सेलिब्रेटी रियलिटी शो बिगबॉस के सातवें सीजन में घर से बेघर होने वाली सातवीं प्रतिभागी हैं मॉडल कैंडी बराड़।
प्रतिभागी एजाज खान के साथ शो के कारवां सेक्शन में घर के भीतर पहुंची बराड़ ने मुख्य घर में महज एक सप्ताह का समय गुजारा। उनका कहना है कि वह बिगबॉस का घर छोड़कर बहुत खुश हैं क्योंकि शो ‘नकारात्मक भावों’ से भर गया था।
शो से बाहर निकलने के बाद बराड़ ने कहा, ‘मैं घर के माहौल से थोड़ी परेशान थी। रोजाना वहां झगड़ा होता था और मैं इस तरह के माहौल की आदी नहीं हूं। मैंने विशिंग वॉल पर भी घर से बाहर जाने की इच्छा जताई थी।’ उनको लगता है कि घर के खराब होते माहौल के लिए एजाज दोषी हैं क्योंकि वह लोगों के बीच के झगड़ों को बढ़ाने की योजना के साथ घर में घुसे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं