लंदन:
हॉलीवुड अभिनेत्री कैमरन डियाज़ अपनी पहली किताब लिख रही हैं, जिसमें वह पोषण संबंधी जानकारियां देंगी और युवा लड़कियों को बताएंगी कि वे कैसे स्वस्थ रह सकती हैं।
39-वर्षीय डियाज़ ने इसके लिए अपनी मित्र और ऑस्कर पुरस्कार विजेता हॉलीवुड अभिनेत्री ग्वाइनेथ पैल्ट्रो की जीवनशैली पर केंद्रित पत्रिका से प्रेरणा ली है।
वेबसाइट फीमेलफर्स्ट.को.यूके के मुताबिक एक सूत्र ने बताया, "डियाज़ दरअसल ग्वाइनेथ के बहुत करीब हैं, और उनके लिए यह देखना बहुत रोचक है कि ग्वाइनेथ अपनी पत्रिका के जरिये क्या कर रही हैं।" सूत्र ने कहा, "वह (कैमरन) ग्वाइनेथ से व उनके द्वारा लोगों की मदद के लिए अपनी प्रसिद्धि का इस्तेमाल किए जाने से प्रभावित हैं, और अब डियाज़ स्वयं भी ऐसा करना चाहती हैं।"
39-वर्षीय डियाज़ ने इसके लिए अपनी मित्र और ऑस्कर पुरस्कार विजेता हॉलीवुड अभिनेत्री ग्वाइनेथ पैल्ट्रो की जीवनशैली पर केंद्रित पत्रिका से प्रेरणा ली है।
वेबसाइट फीमेलफर्स्ट.को.यूके के मुताबिक एक सूत्र ने बताया, "डियाज़ दरअसल ग्वाइनेथ के बहुत करीब हैं, और उनके लिए यह देखना बहुत रोचक है कि ग्वाइनेथ अपनी पत्रिका के जरिये क्या कर रही हैं।" सूत्र ने कहा, "वह (कैमरन) ग्वाइनेथ से व उनके द्वारा लोगों की मदद के लिए अपनी प्रसिद्धि का इस्तेमाल किए जाने से प्रभावित हैं, और अब डियाज़ स्वयं भी ऐसा करना चाहती हैं।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं